CG GK in Hindi - छत्तीसगढ़ समान्य ज्ञान प्रश्न - उत्तर
छत्तीसगढ़ से सम्बन्धित समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे DEO, CGVYAPAM, SSC, CG PSC,Patwari,SI,TET, CTET, इत्यादि। छत्तीसगढ़ की जनजातियों
Q.1 बस्तर में जनजागृति आंदोलन के प्रणेता किसे माना जाता है?
(A) गेंद सिंह (B) अजमेर सिंह
(C) गुण्डाधुर (D) नगुल दोरला
Ans. C
Q.2 शहीद वीर नारायण सिंह को किस दीन फांसी दी गई थी?
(A) 9 दिसंबर 1857 (B) 10 दिसंबर 1857
(C) 11दिसंबर 1857 (D) 12 दिसंबर 1857
Ans. B
Q.3 आदिवाशी समाज में मद्द निषेध आंदोलन चलाने का श्रेय किसे जाता है?
(A) राजमोहनी देवी (B) मीनाक्षी देवी
(C) बिन्नी बाई (D) प्रफुल्ल कुमारी
Ans. A
Q.4 हिंदी साहित्य में छायावाद के प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(A) लोचन प्रसाद पांडे (B) बंशीधर पांडे
(C) शुकलाल पांडे (D) मुकुटधर पांडे
Ans. D
Q.5 पंडवानी में अपने योगदान के लिए किस वर्ष तीजन बाई को पदम भूषण सम्मान दिया गया था?
(A) 2001 (B) 2002
(C) 2003 (D) 2004
Ans. C
Q.6 छत्तीसगढ़ के प्रथम समीक्षात्मक रचना “साहित्य और साहित्कार” के रचियता कौन हैं?
(A) विनय कुमार पाठक (B) केयूर भूषण
(C) पालेश्वर शर्मा (D) अमृत लाल दुबे
Ans. A
छत्तीसगढ़ की मिट्टियां
Q.7 किसे छत्तीसगढ़ के विद्यासागर के नाम से जाना जाता है?
(A) रामदयाल तिवारी (B) घनश्याम गुप्त
(C) लोचन प्रशाद पांडे (D) सुरेंद्र दुबे
Ans. A
Q.8 छत्तीसगढ़ हिस्टोरिकल सोसायटी के संस्थापक कौन है/
(A) हबीब तनवीर (B) केयूर भूषण
(C) मुकुटधर पांडे (D) लोचन प्रसाद पांडे
Ans. D
Q.9 1825 में परलकोट विद्रोह का नेतृत्व करने वाले गेंद सिंह को किस उपाधि से विभूषित किया गया था?
(A) मंगल पांडे (B) भगत सिंह
(C) नाना साहेब (D) तात्या टोपे
Ans. B
Q.10 किस विद्वान ने बिलासपुर जेल में “पुष्प की सभिलाषा” नामक कृति की रचना की है?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध (B) माधवराव सप्रे
(C) माखनलाल चतुर्वेदी (D) शेख हुसैन
Ans. C
Q.11 छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम पदमश्री पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ ?
(A) श्रीकांत वर्मा (B) माधवराव सप्रे
(C) हबीब तनवीर (D) मुकुटधार पांडे
Ans. D
Q.12 पण्डित सुंदरलाल शर्मा ने अछूतों की राजिम स्थित राजीव लोचन मंदिर में कब प्रवेश दिलाया था?
(A) 1923 (B) 1924
(C) 1925 (D) 1926
Ans. C
Q.13 बुद्धादित्य मुखर्जी का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
(A) तबला (B) मृदंग
(C) बांसुरी (D) सितार
Ans. D
Q.14 छत्तीसगढ़ की विधान पुरुष की उपमा किसे दी गई है?
(A) रामदयाल तिवारी (B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) पंडित सुंदरलाल शर्म (D) यतीयतनलाल
Ans. B
Q.15 नर्मदा सोनाय, जनगण सिंह श्याम तथा वेलगुर मंडावी किस क्षेत्र में प्रषिद्व है?
(A) शिल्पकला (B) नाट्यकला
(C) चित्रकला (D) धातुशिल्प
Ans. C
Q.16 “सोनहा बिहान” नामक नाट्य पार्टी के संस्थापक कौन हैं?
(A) दाऊ महासिंह चंद्राकर (B) दुलार सिंह मंदराजी
(C) झाडूराम देवांगन (D) रामचंद्र देशमुख
Ans. A
Q.17 किस कलाकार को बरसाती भईया के नाम से जाना जाता है?
(A) केशरी प्रशाद बाजपेयी (B) रामेश्वर वैष्णव
(C) शेख हुसैन (D) सुरेन्द दुबे
Ans. A
Q.18 1940 के व्यक्तिक सत्यग्रह आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्तिक सत्यग्रही को थे?
(A) रामगोपाल तिवारी (B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) खूबचंद बघेल (D) ठाकुर छेदीलाल
Ans. B
Q.19 वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में छत्तीसगढ़ से शामिल होने वाले एकमात्र सदस्य कौन थे?
(A) ई.राघवेंद्र राव (B) शिवदास डागा
(C) छोटेलाल श्रीवास्तव (D) नारायण राव
Ans. A
Q.20 शेक्सपियर के अंग्रेजी नाटक “कॉमेडी आफ एरर्स”का “भूल-भुलैया” शीर्षक से हिंदी में अनुवाद किसने किया है?
(A) दानेश्वर शर्मा (B) शुकलाल प्रशाद पांडे
(C) प्यारेलाल गुप्त (D) लक्ष्मण मस्तुरिया
Ans. B
Q.21 प्रशिद्ध कलाकार रेवाराम का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) रहस (B) नाचा
(C) भतरानाट (D) पंडवानी
Ans. A
Q.22 1908 के कांग्रेस सूरत अधिवेशन में छत्तीसगढ़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किस व्यक्ति ने किया था?
(A) गुरुअगम दास (B) खूबचंद बघेल
(C) स्वामी आत्मानंद (D) सुंदरलाल शर्मा
Ans. D
Q.23 दाऊ मंदराजी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) साहित्य (B) सहकारिता
(C) लोककला (D) रंगकर्म
Ans. C
Q.24 ब्रिटिशकालीन सर्वोच्च प्रशासनिक परीक्षा आई.सी.एस. उतीर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम निवासी थे?
(A) रामानुज सिंहदेव (B) रामचंद्र सिंहदेव
(C) रामशरण सिंहदेव (D) रामभजन सिंहदेव
Ans. B
Q.25 छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
(A) महेंद्र बहादुर सिंह (B) नंद कुमार साय
(C) रविन्द्र चौबे (D) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
Ans. A
Q.26 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम नेशनल थर्मल पवार प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से किया गया था?
(A) जापान (B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन (D) अमेरिका
Ans. B
Q.27 छत्तीसगढ़ के बालको ताप विद्युत केंद्र की स्थापना किस सन में किया गया था ?
(A) 1981 (B) 1982
(C) 1983 (D) 1984
Ans. D
Q.28 राज्य की प्रथम पंजीकृत समाचार - पत्र कौन सी है?
(A) महाकौसल (B) अग्रदूत
(C) प्रजाहितैषी (D) छत्तीसगढ़ मित्र
Ans. C
Q.29 छत्तीसगढ़ में आयोजित नजीर अहमद स्मृति कप का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट (B) हॉकी
(C) फ़ुटबॉल (D) बेसबॉल
Ans. A
Q.30 राज्य का प्रथम एथलेटिक्स स्टेडियम की स्थापना कहाँ की गयी है?
(A) बिलासपुर (B) रायपुर
(C) दुर्ग (D) भिलाई
Ans. B
Q.31 छत्तीसगढ़ के दुतीय फ़िल्म घर-द्वार के निर्देशक कौन थे?
(A) निर्जन तिवारी (B) अमिताभ बघेल
(C) किशोर शाहू (D) विजय पांडे
Ans. A
Q.32 छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे लंबा सड़क पुल महानदी में किस स्थान पर बनाया गया है?
(A) भटगांव (जांजगीर) (B) अछोटा(धमतरी)
(C) कटंगी (बलौदाबाजार) (D) सूरजगढ़ (रायगढ़)
Ans. D
Q.33 “सांवेरा-संकेत” नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(A) कोरबा (B) राजनांदगांव
(C) दुर्ग (D) रायपुर
Ans. B
Q.34 प्रसिद्ध चंद्रहासिनी देवी का मंदिर किस राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित है?
(A) NH 153 (B) NH 154
(C) NH 130 (D) NH 353
Ans. A
Q.35 छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
(A) राजमोहनी देवी (B) बिन्नी बाई
(C) प्रफुल्ल कुमारी (D) जुगराज कुंवर
Ans. C
Q.36 छत्तीसगढ़ सरकार ने अहिंसा और गौ रक्षा के लिए कौन से सम्मान स्थापित किया है?
(A) मिनीमाता सम्मान (B) गुरु घासीदास सम्मान
(C) महाराज अग्रसेन सम्मान (D) यतीयतन लाल सम्मान
Ans. D
Q. 37 राज्य का प्रथम गुण्डाधुर पुरुस्कार किस खिलाड़ी को प्राप्त हुआ?
(A) आशीष अरोड़ा (B) वीरेंद्र साहू
(C) रोहित शर्मा (D) विराट कोहली
Ans. A
Q.38 रामेस्वर दयाल किसका वास्तविक नाम है?
(A) स्वामी आत्मानंद (B) महंत बुधारी दास
(C) गहिरा गुरु (D) सुंदरलाल शर्मा
Ans. A
Q.39 छत्तीसगढ़ी भाषा में लेखन की सुरुवात किसने की?
(A) बाबू रेवाराम (B) धर्मदास
(C) गोपाल मिश्र (D) गहिरा गुरु
Ans. A
Q.40 छत्तीसगढ़ के जनकवि के रूप में किसको जाना जाता है?
(A) कोदू राम दलित (B) हरि ठाकुर
(C) गोपाल। मिस्र (D) श्रीकांत वर्मा
Ans. A
Q.41 “गुंजी का शिलालेख “ तथा “किरारी का काष्ठ स्तम्भ लेख” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मुकुटधर पांडे (B) बंशीधर पांडे
(C) श्रीकांत वर्मा (D) लोचन प्रसाद पांडे
Ans. D
Q.42 “दुलरवां” नामक पत्रिका के लेखक कौन है?
(A) श्रीकांत वर्मा (B) सुंदरलाल शर्मा
(C) माधव राव सप्रे (D) ठाकुर छेदीलाल
Ans. B
Q.43 किस साहित्यकार को छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम कवि माना जाता है?
(A) प्रहलाद दुबे (B) सरला शुक्ला
(C) नरसिंह दास वैष्णव (D) धर्मदास
Ans. C
Q.44 रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है?
(A) केशरी बाई
(B) बिन्नी बाई
(C) मुन्नी अप्पा
(D) श्याम बाई
Ans. B
Q.45 छत्तीसगढ़ में प्रथम केंद्रीय नेतृत्व प्राप्त करने का श्रेय किसको जाता है?
(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) विधासचारण शुक्ल
(C) रविशंकर शुक्ल
(D) मोतीलाल वोरा
Ans. B
Q.46 छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम व्याकरण सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की?
(A) स्वराज त्रिवेदी
(B) मुकुटधर पांडे
(C ) खूबचंद बघेल
(D) हीरालाल काव्योपाध्याय
Ans. D
Q.47 छत्तीसगढ़ी कहानी “सुरही गइया” के रचनाकार कौन है?
(A) सीताराम मिश्र
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) बंशीधर पांडे
(D) मुकुटधर पांडे
Ans. A
Q.48 छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक कोन है?
(A) शिवदास
(B) महंत दास
(C) चूड़ामणि
(D) नागमणि
Ans.C
Q.49 किस साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण की रचना की है?
(A) पंडित कुंजबिहारी
(B) पंडित बलदेवप्रसाद
(C) पंडित द्वारिका प्रसाद
(D) पंडित सुंदरलाल शर्मा
Ans. D
Q.50 छत्तीसगढ़ में कौन से लेख़क बाल साहित्यकार के रूप में प्रषिद है?
(A) लक्ष्मण मस्तुरिया
(B) पालेश्वर शर्मा
(C) नारायणलाल परमार
(D) अमरदास
Ans. C