प्रिंटर के प्रकार ( Type of Printer)
प्रिंटर के प्रकार को देखने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर प्रिंटर होता क्या है इसकी क्वालिटी क्या होती है। सबसे पहले देखते हैं प्रिंटर क्या होता है?
प्रिंटर क्या है? ( What is a Printer?)
प्रिंटर एक प्रकार की आउटपुट युक्ति है, जिसका प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त डाटा और सूचना को किसी कागज पर प्रिंट करने के लिए किया जाता है।
यह ब्लैक और वाइट के साथ-साथ कलर डॉक्यूमेंट को भी प्रिंट कर सकता है। किसी भी प्रिंटर की क्वालिटी उसके प्रिंटिंग की क्वालिटी पर निर्भर करती है कहने का मतलब है, जितनी अच्छी प्रिंटिंग क्वालिटी होगी प्रिंटर उतना ही अच्छा माना जाएगा।
किसी प्रिंटर की गति कैरेक्टर प्रति सेकंड (CPS - Character Per Second), लाइन प्रति मिनट (LPM - Line Per Minute), और पेजेस प्रति मिनट (PPM - Pages Per Minute) में मापी जाती है।
किसी प्रिंटर की क्वालिटी डॉट्स प्रति इंच (DPI - Dots Per Inch) में मापी जाती है अर्थात पेपर पर 1 इंच में जितने ज्यादा से ज्यादा बिंदु होंगे प्रिंटिंग उतनी ही अच्छी होगी।
प्रिंटर की विशेषताएं (Features of Printer)
वायरलेस प्रिंटर के द्वारा तारों के कनेक्शन के बिना प्रिंट आसानी से और कहीं से भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
एप्पल आईपैड (Apple iPad),आईफोन (iphone) और आईपॉड टच(iPod Touch) के द्वारा प्रिंट बहुत जल्दी प्राप्त किए जा सकते हैं।
प्रिंटर के प्रकार (Type of Printer)
प्रिंटर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं इंपैक्ट प्रिंटर और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर। इन दोनों प्रिंटर के भी कुछ प्रकार होते हैं जिसका विस्तृत विवरण देखने वाले हैं।
1.इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)
यह प्रिंटर टाइपराइटर की तरह कार्य करता है। इसमें अक्षर छापने के लिए छोटे-छोटे तीन या हैमर्स लगे होते हैं, इन पीनों पर अक्षर बने होते हैं।
ये पिन स्याही से लगे हुए रिबन(Ribbon) के बाद पेपर पर प्रहार करते हैं, जिससे अक्षर पेपर पर छप जाते हैं। इंपैक्ट प्रिंटर एक बार में एक कैरेक्टर या एक लाइन प्रिंट कर सकता है।
इस प्रकार के प्रिंटर ज्यादा अच्छी क्वालिटी की प्रिंटिंग नहीं करते हैं। ये प्रिंटर दूसरे प्रिंटर्स की तुलना में सस्ते होते हैं और प्रिंटिंग के दौरान अधिक आवाज करते हैं इसलिए इनका प्रयोग कम होता है।
इंपैक्ट प्रिंटर चार प्रकार के होते हैं -
1.डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
2.डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
3.लाइन प्रिंटर ड्रम प्रिंटर (Line Printer)
4.ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
1.डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)
इस प्रकार के प्रिंटर में पिनों की एक पंक्ति होती है, जो कागज के ऊपरी सिरे पर रिबन से प्रहार करती है। जब पिन रिबन से प्रहार करते हैं, तो डॉट्स का एक समूह एक मैट्रिक के रूप में कागज पर पड़ता है, जिससे अक्षर या चित्र छप जाते हैं।
इस प्रकार के प्रिंटर को पिन प्रिंटर भी कहते हैं। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक बार में एक ही कैरेक्टर प्रिंट करता है। ये काफी धीमी गति से प्रिंट करते हैं तथा ज्यादा आवाज करते हैं जिससे इसे कंप्यूटर के साथ कम प्रयोग किया जाता है।
2.डेजी व्हील प्रिंटर (Daisy Wheel Printer)
डेजी व्हील प्रिंटर में कैरेक्टर की छपाई टाइपराइटर की तरह होती है। यह डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की अपेक्षा अधिक रेजोल्यूशन की प्रिंटिंग करता है तथा इसका आउटपुट डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की अपेक्षा ज्यादा विश्वसनीय होता है।
3.लाइन प्रिंटर (Line Printer)
इस प्रकार के प्रिंटर के द्वारा एक बार में पूरी एक लाइन प्रिंट होती है इसलिए इन्हें लाइन प्रिंटर कहते हैं। इसकी प्रिंटिंग की क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं होती है, लेकिन प्रिंटिंग की गति काफी तेज होती है।
4.ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)
ड्रम प्रिंटर एक प्रकार के लाइन प्रिंटर होते हैं, जिसमें एक बेलनाकार ड्रम लगातार घूमता रहता है। इस ड्रम में अक्षर उभरे हुए होते हैं।
ड्रम और कागज के बीच में एक स्याही से लगी हुई रिबन होती है। जिस स्थान पर अक्षर छापना होता है, उस स्थान पर हैमर्स कागज के साथ-साथ रिबन पर प्रहार करता है।
रिबन पर प्रहार होने से रिबन ड्रम में लगे अक्षर पर दबाव डालता है जिससे अक्षर कागज पर छप जाता है।
2. नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-impact Printer)
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर कागज पर प्रहार नहीं करते बल्कि अक्षर या चित्र प्रिंट करने के लिए स्याही की फुहार कागज पर छोड़ते हैं। नॉन इंपैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग में इलेक्ट्रोस्टेटिक केमिकल और इंकजेट तकनीकी का प्रयोग करते हैं ।
इसके द्वारा उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स और अच्छी किस्म के अक्षरों को छापा जाता है। ये प्रिंटर इंपैक्ट प्रिंटर की तुलना में महंगे होते हैं , किंतु इनकी छपाई इंपैक्ट प्रिंटर की अपेक्षा ज्यादा अच्छी होती है।
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के पांच प्रकार होते हैं
1.इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
2.थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
3. लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
4.इलेक्ट्रो मैग्नेटिक प्रिंटर (Electromagnetic Printer)
5. इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर (Electrostatic Printer)
1.इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)
इंकजेट प्रिंटर में कागज पर स्याही की फुहार द्वारा छोटे-छोटे बिंदु डालकर छपाई की जाती है, इनकी छपाई की गुणवत्ता भी अच्छी होती है। ये विभिन्न प्रकार के रंगों द्वारा अक्षर या चित्र छाप सकते हैं।
इन प्रिंटरों में छपाई के लिए A4 पेपर का प्रयोग करते हैं। इंकजेट प्रिंटर में रिबन के स्थान पर गीली स्याही से भरा हुआ कार्ट्रिज लगाया जाता है यह कार्ट्रिज एक जोड़े के रूप में होता है।
एक कार्ट्रिज में काली स्याही तथा दूसरे कार्ट्रिज में मजेंटा, पीली और सियान रंग स्याही भरी जाती है। कार्ट्रिज प्रिंटर का हेड होता है जो कागज पर स्याही की फुहार छोड़कर छपाई करता है।
इंकजेट प्रिंटर को समानांतर पोर्ट के माध्यम से कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है। आजकल USB पोर्ट वाले इंकजेट प्रिंटर प्रयोग किए जाते हैं। इसमें रोज एक या दो पेज प्रिंट करना चाहिए, जिससे इसका कार्ट्रिज गीला रहता है और बेकार नहीं होता है।
2.थर्मल प्रिंटर (Thermal Printer)
थर्मल प्रिंटर पर अक्षर छापने के लिए ऊष्मा का प्रयोग किया जाता है। ऊष्मा के द्वारा स्याही को पिघलाकर कागज पर छोड़ते हैं, जिससे अक्षर चित्र पर छपते हैं।
फैक्स मशीन भी एक प्रकार का थर्मल प्रिंटर है। यह अन्य प्रिंटर की अपेक्षा धीमा और महंगा होता है तथा इसमें प्रयोग करने के लिए एक विशेष प्रकार के पेपर की जरूरत पड़ती है जो केमिकली ट्रीटीड पेपर होता है।
3. लेजर प्रिंटर (Laser Printer)
लेजर प्रिंटर के द्वारा उच्च गुणवत्ता के अक्षर और चित्र छापे जाते हैं। ये विभिन्न प्रकार और स्टाइल के अक्षर को छाप सकते हैं। इसकी छपाई की विधि फोटोकॉपी मशीन से मिलती-जुलती है।
इसमें कंप्यूटर से भेजा गया डाटा लेजर किरणों की सहायता से इसके ड्रम पर चार्ज उत्पन्न कर देता है। इसमें एक टोनर होता है जो चार्ज के कारण ड्रम पर चिपक जाता है।
जब यह ड्रम घूमता है और इसके नीचे से कागज निकलता है, तो टोनर कागज पर अक्षरों या चित्रों का निर्माण करता है। ये प्रिंटर अपनी क्षमता के अनुसार, 1 इंच में 300 से 1200 बिंदुओं की सघनता द्वारा छपाई कर सकते हैं। ये एक मिनट में 5से 24 पेज तक छाप सकते हैं।
4.इलेक्ट्रो मैग्नेटिक प्रिंटर (Electromagnetic Printer)
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर या इलेक्ट्रो फोटोग्राफिक प्रिंटर बहुत तेज गति से छपाई करते हैं। ये प्रिंटर्स पेज प्रिंटर्स की श्रेणी में आते हैं। ये प्रिंटर किसी डॉक्यूमेंट में 1 मिनट के अंदर 20,000 लाइनें प्रिंट कर सकते हैं अर्थात 250 पेज प्रति मिनट की दर से छपाई कर सकते हैं।
5. इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर (Electrostatic Printer)
इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर का प्रयोग सामान्यतः बड़े फॉर्मेट की प्रिंटिंग जैसे- प्रिंटिंग प्रेस के लिए किया जाता है क्योंकि इनकी गति काफी तेज होती है तथा प्रिंट करने में खर्च कम आता है।
यह भी पढ़ें
👉 छत्तीसगढ़ की आदिवासी जनजातियाँ
👉 छत्तीसगढ़ की प्रमुख जनजातियां
👉 छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आंदोलन