• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    09 April 2022

    CG MCQ Question & Answer | Important for All Competitive Exams


    आज के आर्टिकल में हम उन महत्वपूर्ण प्रश्नों से अवगत कराने वाले हैं, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आने वाले परीक्षा पटवारी, हॉस्टल वार्डन, आर आई जैसे परीक्षाओं में पूछे जाने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा यह क्वेश्चन उन सभी परीक्षा एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिनमें कंप्यूटर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में कुल 24 एमसीक्यू टाइप के क्वेश्चन दिए जा रहे हैं, जोकि एग्जाम की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।  इसे एक बार जरूर पढ़ें……. धन्यवाद!



    1. कुडास और किसान इन में से किस जनजाति की उपजातियां है


    (A) उरांव


    (B) गॉड


    (C) बैगा


    (D) मुंडा



    Ans.(A) उरांव



    2. नाहर किसका उप जनजातिया हैं?


    (A) उरांव


    (B) हलवा


    (C) कवर


    (D) बैगा



    Ans.(D) बैगा




    Q_3.  1951 में एक पूर्ण विकसित आश्रम धर्म सभा आदिवासी सेवा मंडल की स्थापना किसने की थी


    (A) राजमोहिनी देवी


    (B) नारायण सिंह


    (C) ताना भगत


    (D) गुंडाधुर



    Ans. (A) राजमोहिनी देवी



    Q_4. किस जनजाति में विवाहित महिलाएं सफेद साड़ी पहनती है


    (A) गोंड


    (B) मुंडा


    (C) उराव


    (D) भुंजिया



    Ans. (D) भुंजिया



    Q_5. छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा जनजाति ढकु विवाह का स्वरूप निम्नलिखित में से क्या है


    A. बहू पत्नी विवाह


    B. गोत्र के बाहर विवाह


    C. बहुपति विवाह


    D. हठ विवाह



    Ans.D. हठ विवाह 

    (इसे बैगा जनजाति में पैठुल विवाह कहा जाता है)



    Q_6. कोरवा लोगों की पंचायत कहलाती है


    (A) भगोरिया


    (B) मयारी


    (C) धूमकुरिया


    (D) गोल गोधडी



    Ans.(B) मयारी



    Q_7. खैरवार जनजाति का पारंपरिक व्यवसाय क्या है


    (A) लौह शिल्प


    (B) काष्ठ शिल्प


    (C) कथा निकालना


    (D) बांस निर्माण



    Ans.(C) कथा निकालना



    Q_8. छिंद पत्ते से चटाई टोकरी कौन बनाते हैं


    (A) शिकारी


    (B) कमार


    (C) कंडरा


    (D) सौता



    Ans.(A) शिकारी



    Q_9. निम्नलिखित में से किस समाज विज्ञानी ने इस राज्य की मुरिया जनजाति में प्रचलित घोटुल प्रथा का गहन अध्ययन किया है


    (A) SC Dubey एस. सी. दुबे


    (B) werrier Alvin वैररियर एल्विन


    (C) GS dhruve जी. एस. धुरवेय


    (D) PV Nag पी.वी. नाग



    Ans. (B) werrier Alvin वैररियर एल्विन



    Q_10. भतरा नाट का आयोजन कब किया जाता है ?


    (A) ग्रीष्म


    (B) बसंत


    (C) वर्षा


    (D) कभी भी



    Ans. (A) ग्रीष्म



    Q_11. दिवारी तोहार में क्या किया जाता है


    (A) आम फसल के बाद पूजा


    (B) फसल की पूजा


    (C) पशुओं को खिलाना


    (D) धरती माता की पूजा



    Ans.(B) फसल की पूजा



    Q_12. इनमें से कौन पंडवानी से सम्बंधित नहीं है


    (A) पूना राम निषाद


    (B) झाड़ू देवांगन


    (C)ऋतु वर्मा


    (D) लक्ष्मण मस्तुरिया



    Ans.(D) लक्ष्मण मस्तुरिया



    Q_13. किस जनजाति की आजीविका पारंपरिक रूप से बांस पर आधारित है


    (A) सांवरा


    (B) कवर


    (C) कमार


    (D) बैगा 



    Ans.(C) कमार



    Q_14. किस जनजाति में लाल मिट्टी से बनी रसोईघर को लाल बंगला कहते हैं?


    (A) भुजिया


    (B) कमार


    (C) गोंड


    (D) हलवा



    Ans.(A) भुजिया



    Q_15. कमार जनजाति की पंचायत का प्रधान क्या कहलाता है


    (A) मांझी


    (B) पंच


    (C) पटेल


    (D) कुरहा



    Ans.(D) कुरहा



    Q_16. पारंपरिक रूप से लोहे का काम करने से संबंधित जनजाति कौन है


    (A) हल्वा


    (B) अगरिया


    (C) रवार


    (D) कोरवा



    Ans.(B) अगरिया


    (अगरिया जनजती में उड़द दाल के विशेष महत्व है। इन्हें छ. ग. का इंजीनियर भी कहा जाता है।)



    Q_17. घोटूल के संदर्भ में निम्न कथन पर विचार कीजिए


    1. सामाजिक शिक्षा देना

    2. जीवनसाथी के चुनाव में

    3. सेवा भाव जागृत करना


    सही उत्तर का चुनाव कीजिए


    (A) एक और दो सही है


    (B) एक, दो और तीन सही है


    (C) दो और तीन सही है


    (D) केवल दो सही है



    Ans.(B) एक, दो और तीन सही है



    Q_18. गोंड जनजाति में उस विवाह को क्या कहते हैं जिसमें विवाह से पूर्व वर वधू के यहां रहकर सेवा करता है


    (A) भगोरिया


    (B) चरघिया


    (C) आरा मारा


    (D) गंधर्व



    Ans.(B) चरघिया



    Q_19. आदिवासी संस्कृति में धनकूल होता है


    (A) युवागृह


    (B) हथियार


    (C) वाद्ययंत्र


    (D) पूजागृह



    Ans. (C) वाद्ययंत्र


    Ads 6


    Q_20. रीलो लोकगीत किस जनजाति का प्रमुख गीत है


    (A) बत्रा


    (B) पण्डो


    (C) मुरिया


    (D) कमार



    Ans.(C) मुरिया


    (रीलो लोकगीत वैवाहिक गीत है ,जो मुरिया जनजातियों  में प्रचलित है। मुरिया जनजाति के युवागृह को घोटुल कहा जाता है।)



    Q_21. लमसेना विवाह किस जनजाति में होता है


    (A) उरांव


    (B) बिरहोर


    (C) गोंड


    (D) कंवर



    Ans.(C) गोंड



    Q_22. मृतक स्तंभ की परंपरा किस जनजाति में है


    (A) बैगा


    (B) भैना


    (C)नगेसिया


    (D) दंडामी माडिया



    Ans. (D) दंडामी माडिया



    Q_23. किस आदिवासी समूह का या विश्वास है कि साल में देवी का निवास है


    (A) बिरहोर


    (B) मूरिया


    (C) हल्वा


    (D) उराव / मुंडा



    Ans.(D) उराव /मुंडा

    (उरांव जनजाति में प्रचलित सरहुल पर्व चैत्रमास में मनाया जाता है।)




    यह भी पढ़ें

    FOLLOW US ON FACEBOOK