• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    01 March 2022

    MCQ छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति । Chhattisgarh Art and Culture MCQ

     MCQ छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति । Chhattisgarh Art and Culture MCQ 
    इस artical पर छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति ,लोकनाट्य, लोकनृत्य प्रमुख वाद्य ,विविध शिल्प कलाओं से सम्बंधित MCQ देखने को मिलेंगे। यह MCQ प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं|

    MCQ छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति । Chhattisgarh Art and Culture MCQ




    Q. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य कौन सी है?


    (A) सुआ

    (B) करमा

    (C) पन्थी

    (D) चंदैनी


    Ans.(A) सुआ


    Q. मुड़िया जनजाति की कल्पनाओं का व्यवहारिक गीत है?


    (A) जागर

    (B) हुल्की पाटा

    (C) देवार

    (D) भड़वनी


    Ans. (B) हुल्की पाटा



    Q. सरहुल किस जनजाति का पारम्परिक नृत्य है?


    (A) उराँव

    (B) गोण्ड

    (C) मुरिया

    (D) भतरा


    Ans. (A) उराँव


    Q. नाचा लोकनाट्य किस उत्सव पर किया जाता है?


    (A) दशहरा

    (B) होली

    (C) दिवाली

    (D) विवाह


    Ans.(D) विवाह


    Q. चन्दैनी गोंदा क्या है?


    (A) लोकनाट्य

    (B) संगीत

    (C) लोकनृत्य

    (D) इनमें से कोई नहीं


    Ans.(A) लोकनाट्य



    Q. नृत्य विहीन प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है?


    (A) करमा

    (B) डण्डा

    (C) तचोरी

    (D) बाँस


    Ans. (D) बाँस


    Q. निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

    1. गुफा के शिलालेखों के अनुसार सीता
    बेंगरा विश्व की सबसे प्राचीन नाट्यशाला मानी गई है।

    2. इस गुफा को 1848ई. में कर्नल आउस्ले
    ने खोजा था।

    कूट
    (A) केवल 1

    (B) केवल 2

    (C) 1 और 2

    (D) उपरोक्त में से कोई नही


    Ans. (C) 1 और 2



    Q. गौरी नृत्य किसे कहा जाता है?


    (A) पन्थी नृत्य


    (B) चन्दैनी नृत्य


    (C) सुआ नृत्य


    (D) राउत नृत्य


    Ans. (C) सुआ नृत्य



    Q. बिल्मा नृत्य कब आयोजित होता है?


    (A) ग्रीष्म ऋतु में


    (B) वर्षा ऋतु में


    (C) शीत ऋतु में


    (D) वसन्त ऋतु में



    Ans. (C) शीत ऋतु में



    Q. डण्डा नाच कहा जाता है?


    (A) थापती नाच


    (B) शैला नाच


    (C) बिल्मा नाच


    (D) परधौनी नाच


    Ans.(B) शैला नाच



    Q. परधौनी नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?


    (A) विवाह


    (B) जन्म


    (C) उपनयन


    (D) दशहरा


    Ans.(A) विवाह



    Q. निम्न में से सही कथन नहीं है?


    1. लोककलाएँ संस्कृति की संवाहक नहीं

    होती हैं।


    2. लोककलाओं में किसी घटना के माध्यम

    से इतिहास : पंस्कृति के दर्शन होते

    हैं।


    3. लोककलाएँ लोक मानस की मूल

    भावनाओं को प्रदर्शित करती हैं।


    कूट

    (A) केवल 1


    (B) केवल 2


    (C) केवल 3


    (D) ये सभी



    Ans. (A) केवल 1


    Q. रहस का आयोजन किया जाता है


    (A) गति


    (B) बेड़ा


    (C) हेमारू


    (D) होला



    Ans. (B) बेड़ा



    Q. पण्डवानी की कितनी शाखाएँ हैं?


    (A) एक


    (B) चार


    (C) दो


    (D) तीन



    Ans.(C) दो



    Q. श्रीमती तीजनबाई का सम्बन्ध है?


    (A) पण्डवानी

    (B) भरथरी

    (C) गम्मत

    (D) इनमें से कोई नहीं


    Ans.(A) पण्डवानी


    Q. बेलगूर मण्डावी का जन्म कहाँ हुआ है?


    (A) रायपुर

    (B) बस्तर

    (C) नारायणपुर

    (D) दुर्ग



    Ans. (C) नारायणपुर




    Q. बेलगूर मण्डावी किस जनजाति के चित्रकार हैं?


    (A) भतरा

    (B) मुड़िया

    (C) मुरिया

    (D) माड़िया



    Ans.(B) मुड़िया



    Q. निम्न पर विचार कीजिए तथा सत्य कथन का चयन कीजिए


    1. मिट्टी शिल्प आदि शिल्प है।

    2. बस्तर का मिट्टी शिल्प अलग पहचान
    रखता है।

    कूट
    (A) केवल

    (B) केवल

    (C) 1 और 2

    (D) इनमें से कोई नहीं


    Ans. (C) 1 और 2



    Q. निम्न में से शिल्प कला है। 


    (A) काष्ठ शिल्प 

    (B) मिट्टी शिल्प

    (C) लौह शिल्प

    (D) ये सभी



    Ans. (D) ये सभी


    Q. भतरानाट का एक अन्य नाम है?


    (A) गेहू नाट 

    (B) वाड़ी नाट

    (C) भरतू नाट 

    (D) उड़िया नाट



    Ans. (D) उड़िया नाट



    Q. 'गोदना' प्रतीक है?


    (A) कृषि

    (B) लोक जीवन

    (C) जाति

    (D) इनमें से कोई नहीं



    Ans.(B) लोक जीवन



    Q. निम्न में से वाद्य यन्त्र है?


    (A) तम्बूरा

    (B) तीनतरिया

    (C) चिकारा

    (D) ये सभी



    Ans.(D) ये सभी



    Q. "टिमटिमी" है 


    (A) कला

    (B) वाद्य

    (C) चित्रकारी

    (D) लोककला


    Ans. (B) वाद्य


    Q. डण्डा मूलतः किस भाषा का गीत है?

    (A) छत्तीसगढ़ी

    (B) उड़िया

    (C) मराठी

    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

    Ans.(A) छत्तीसगढ़ी

    Q. सुमेलित कीजिए

       सूची I                         सूची II
    (कलाकार)                (सम्बन्धित कार्य)

    A. अशोक मिश्रा            1. अँधेर नगरी
    B. भैयालाल हेड़ाऊ        2. सद्गति
    C. डॉ. शंकर शेष           3. बेटों का बाप
    D. निरंजन महावर          4.भारत का लोक रंगमंच

    कूट
            A     B    C   D
    (a)   1      2     4   3
    (b)   2      1     4   3
    (c)   1      2     3   4
    (d)  4      1      2   3

    Ans. (c)   1      2     3   4

    Q. सुमेलित कीजिए

    सूची।                सूची II
    (गीत)               (जाति)

    A.बाँस             1. राउत
    B.रेला             2. मुरिया
    C. सुआ           3. गोण्ड
    D.देवार          4. देवार

    कूट

             A     B    C    D
    (a)    1      2     3    4 
    (b)    2      1    3     4
    (c)    3      1      2    4
    (d)    3     2      1   4

    Ans. (a)    1      2     3    4 

    Q. पद्मश्री से सम्मानित महिला है?

    (A) ऋतु वर्मा

    (B) रेखा यादव

    (C) तीजनबाई

    (D) प्रभा यादव

    Ans. (C) तीजनबाई



    यह भी देखें




    FOLLOW US ON FACEBOOK