छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान 2023 - Chhattisgarh gk in hindi
chhattisgarh gk 2023 in hindi,chhattisgarh gk question,chhattisgarh gk,Chhattisgarh gk mcq in hindi
दोस्तों छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर में आपका स्वागत है आर्टिकल के माध्यम से आपको छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपके परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होगा । आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं , तो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्योंकि यदि आप स्टेट लेवल का एग्जाम दे रहे हो तो आपको छत्तीसगढ़ के संबंध में जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है । तो चलिए प्रस्तुत करते हैं कुछ महत्व पूर्ण छत्तीसगढ सामान्य ज्ञान 2023 - Chhattisgarh gk in hindi को।
![]() |
Chhattisgarh gk in hindi |
Q.1 बस्तर में जनजागृति आंदोलन के प्रणेता किसे माना जाता है?
(A) गेंद सिंह
(B) अजमेर सिंह
(C) गुण्डाधुर
(D) नगुल दोरला
Ans. (C) गुण्डाधुर
Q.2 शहीद वीर नारायण सिंह को किस दीन फांसी दी गई थी?
(A) 9 दिसंबर 1857
(B) 10 दिसंबर 1857
(C) 11दिसंबर 1857
(D) 12 दिसंबर 1857
Ans. (B) 10 दिसंबर 1857
Q.3 आदिवाशी समाज में मद्द निषेध आंदोलन चलाने का श्रेय किसे जाता है?
(A) राजमोहनी देवी
(B) मीनाक्षी देवी
(C) बिन्नी बाई
(D) प्रफुल्ल कुमारी
Ans. (A) राजमोहनी देवी
Q.4 हिंदी साहित्य में छायावाद के प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(A) लोचन प्रसाद पांडे
(B) बंशीधर पांडे
(C) शुकलाल पांडे
(D) मुकुटधर पांडे
Ans.(D) मुकुटधर पांडे
Q.5 पंडवानी में अपने योगदान के लिए किस वर्ष तीजन बाई को पदम भूषण सम्मान दिया गया था?
(A) 2001
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2004
Ans.(C) 2003
Q.6 छत्तीसगढ़ के प्रथम समीक्षात्मक रचना “साहित्य और साहित्कार” के रचियता कौन हैं?
(A) विनय कुमार पाठक
(B) केयूर भूषण
(C) पालेश्वर शर्मा
(D) अमृत लाल दुबे
Ans. (A) विनय कुमार पाठक
Q.7 किसे छत्तीसगढ़ के विद्यासागर के नाम से जाना जाता है?
(A) रामदयाल तिवारी
(B) घनश्याम गुप्त
(C) लोचन प्रशाद पांडे
(D) सुरेंद्र दुबे
Ans.(A) रामदयाल तिवारी
Q.8 छत्तीसगढ़ हिस्टोरिकल सोसायटी के संस्थापक कौन है/
(A) हबीब तनवीर
(B) केयूर भूषण
(C) मुकुटधर पांडे
(D) लोचन प्रसाद पांडे
Ans. (D) लोचन प्रसाद पांडे
Q.9 1825 में परलकोट विद्रोह का नेतृत्व करने वाले गेंद सिंह को किस उपाधि से विभूषित किया गया था?
(A) मंगल पांडे
(B) भगत सिंह
(C) नाना साहेब
(D) तात्या टोपे
Ans. (B) भगत सिंह
Q.10 किस विद्वान ने बिलासपुर जेल में “पुष्प की सभिलाषा” नामक कृति की रचना की है?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) माधवराव सप्रे
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) शेख हुसैन
Ans. (C) माखनलाल चतुर्वेदी
Q.11 छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम पदमश्री पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ ?
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) माधवराव सप्रे
(C) हबीब तनवीर
(D) मुकुटधार पांडे
Ans. (D) मुकुटधार पांडे
Q.12 पण्डित सुंदरलाल शर्मा ने अछूतों की राजिम स्थित राजीव लोचन मंदिर में कब प्रवेश दिलाया था?
(A) 1923
(B) 1924
(C) 1925
(D) 1926
Ans. (C) 1925
Q.13 बुद्धादित्य मुखर्जी का संबंध किस वाद्ययंत्र से है?
(A) तबला
(B) मृदंग
(C) बांसुरी
(D) सितार
Ans. (D) सितार
Q.14 छत्तीसगढ़ की विधान पुरुष की उपमा किसे दी गई है?
(A) रामदयाल तिवारी
(B) घनश्याम सिंह गुप्त
(C) पंडित सुंदरलाल शर्म
(D) यतीयतनलाल
Ans. (B) घनश्याम सिंह गुप्त
Q.15 नर्मदा सोनाय, जनगण सिंह श्याम तथा वेलगुर मंडावी किस क्षेत्र में प्रषिद्व है?
(A) शिल्पकला
(B) नाट्यकला
(C) चित्रकला
(D) धातुशिल्प
Ans. (C) चित्रकला
Q.16 “सोनहा बिहान” नामक नाट्य पार्टी के संस्थापक कौन हैं?
(A) दाऊ महासिंह चंद्राकर
(B) दुलार सिंह मंदराजी
(C) झाडूराम देवांगन
(D) रामचंद्र देशमुख
Ans. (A) दाऊ महासिंह चंद्राकर
Q.17 किस कलाकार को बरसाती भईया के नाम से जाना जाता है?
(A) केशरी प्रशाद बाजपेयी
(B) रामेश्वर वैष्णव
(C) शेख हुसैन
(D) सुरेन्द दुबे
Ans.(A) केशरी प्रशाद बाजपेयी
Q.18 1940 के व्यक्तिक सत्यग्रह आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ के पहले व्यक्तिक सत्यग्रही को थे?
(A) रामगोपाल तिवारी
(B) पंडित रविशंकर शुक्ल
(C) खूबचंद बघेल
(D) ठाकुर छेदीलाल
Ans. (B) पंडित रविशंकर शुक्ल
Q.19 वायसराय की कार्यकारिणी परिषद में छत्तीसगढ़ से शामिल होने वाले एकमात्र सदस्य कौन थे?
(A) ई.राघवेंद्र राव
(B) शिवदास डागा
(C) छोटेलाल श्रीवास्तव
(D) नारायण राव
Ans. (A) ई.राघवेंद्र राव
Q.20 शेक्सपियर के अंग्रेजी नाटक “कॉमेडी आफ एरर्स”का “भूल-भुलैया” शीर्षक से हिंदी में अनुवाद किसने किया है?
(A) दानेश्वर शर्मा
(B) शुकलाल प्रशाद पांडे
(C) प्यारेलाल गुप्त
(D) लक्ष्मण मस्तुरिया
Ans. (B) शुकलाल प्रशाद पांडे
Q.21 प्रशिद्ध कलाकार रेवाराम का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) रहस
(B) नाचा
(C) भतरानाट
(D) पंडवानी
Ans. (A) रहस
Q.22 1908 के कांग्रेस सूरत अधिवेशन में छत्तीसगढ़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किस व्यक्ति ने किया था?
(A) गुरुअगम दास
(B) खूबचंद बघेल
(C) स्वामी आत्मानंद
(D) सुंदरलाल शर्मा
Ans. (D) सुंदरलाल शर्मा
Q.23 दाऊ मंदराजी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) साहित्य
(B) सहकारिता
(C) लोककला
(D) रंगकर्म
Ans. (C) लोककला
Q.24 ब्रिटिशकालीन सर्वोच्च प्रशासनिक परीक्षा आई.सी.एस. उतीर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम निवासी थे?
(A) रामानुज सिंहदेव
(B) रामचंद्र सिंहदेव
(C) रामशरण सिंहदेव
(D) रामभजन सिंहदेव
Ans. (B) रामचंद्र सिंहदेव
Q.25 छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम प्रोटेम स्पीकर कौन थे?
(A) महेंद्र बहादुर सिंह
(B) नंद कुमार साय
(C) रविन्द्र चौबे
(D) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल
Ans. (A) महेंद्र बहादुर सिंह
Q.26 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम नेशनल थर्मल पवार प्लांट की स्थापना किस देश के सहयोग से किया गया था?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
Ans. (B) जर्मनी
Q.27 छत्तीसगढ़ के बालको ताप विद्युत केंद्र की स्थापना किस सन में किया गया था ?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1984
Ans. (D) 1984
Q.28 राज्य की प्रथम पंजीकृत समाचार - पत्र कौन सी है?
(A) महाकौसल
(B) अग्रदूत
(C) प्रजाहितैषी
(D) छत्तीसगढ़ मित्र
Ans. (C) प्रजाहितैषी
Q.29 छत्तीसगढ़ में आयोजित नजीर अहमद स्मृति कप का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फ़ुटबॉल
(D) बेसबॉल
Ans. (A) क्रिकेट
Q.30 राज्य का प्रथम एथलेटिक्स स्टेडियम की स्थापना कहाँ की गयी है?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) भिलाई
Ans. (B) रायपुर
Q.31 छत्तीसगढ़ के दुतीय फ़िल्म घर-द्वार के निर्देशक कौन थे?
(A) निर्जन तिवारी
(B) अमिताभ बघेल
(C) किशोर शाहू
(D) विजय पांडे
Ans. (A) निर्जन तिवारी
Q.32 छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे लंबा सड़क पुल महानदी में किस स्थान पर बनाया गया है?
(A) भटगांव (जांजगीर)
(B) अछोटा(धमतरी)
(C) कटंगी (बलौदाबाजार)
(D) सूरजगढ़ (रायगढ़)
Ans. (D) सूरजगढ़ (रायगढ़)
Q.33 “सांवेरा-संकेत” नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(A) कोरबा
(B) राजनांदगांव
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
Ans. (B) राजनांदगांव
Q.34 प्रसिद्ध चंद्रहासिनी देवी का मंदिर किस राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित है?
(A) NH 153
(B) NH 154
(C) NH 130
(D) NH 353
Ans. (A) NH 153
Q.35 छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
(A) राजमोहनी देवी
(B) बिन्नी बाई
(C) प्रफुल्ल कुमारी
(D) जुगराज कुंवर
Ans. (C) प्रफुल्ल कुमारी
Q.36 छत्तीसगढ़ सरकार ने अहिंसा और गौ रक्षा के लिए कौन से सम्मान स्थापित किया है?
(A) मिनीमाता सम्मान
(B) गुरु घासीदास सम्मान
(C) महाराज अग्रसेन सम्मान
(D) यतीयतन लाल सम्मान
Ans. (D) यतीयतन लाल सम्मान
Q. 37 राज्य का प्रथम गुण्डाधुर पुरुस्कार किस खिलाड़ी को प्राप्त हुआ?
(A) आशीष अरोड़ा
(B) वीरेंद्र साहू
(C) रोहित शर्मा
(D) विराट कोहली
Ans. (A) आशीष अरोड़ा
Q.38 रामेस्वर दयाल किसका वास्तविक नाम है?
(A) स्वामी आत्मानंद
(B) महंत बुधारी दास
(C) गहिरा गुरु
(D) सुंदरलाल शर्मा
Ans. (A) स्वामी आत्मानंद
Q.39 छत्तीसगढ़ी भाषा में लेखन की सुरुवात किसने की?
(A) बाबू रेवाराम
(B) धर्मदास
(C) गोपाल मिश्र
(D) गहिरा गुरु
Ans. (A) बाबू रेवाराम
Q.40 छत्तीसगढ़ के जनकवि के रूप में किसको जाना जाता है?
(A) कोदू राम दलित
(B) हरि ठाकुर
(C) गोपाल। मिस्र
(D) श्रीकांत वर्मा
Ans. (A) कोदू राम दलित
Q.41 “गुंजी का शिलालेख “ तथा “किरारी का काष्ठ स्तम्भ लेख” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मुकुटधर पांडे
(B) बंशीधर पांडे
(C) श्रीकांत वर्मा
(D) लोचन प्रसाद पांडे
Ans. (D) लोचन प्रसाद पांडे
Q.42 “दुलरवां” नामक पत्रिका के लेखक कौन है?
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) सुंदरलाल शर्मा
(C) माधव राव सप्रे
(D) ठाकुर छेदीलाल
Ans. (B) सुंदरलाल शर्मा
Q.43 किस साहित्यकार को छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम कवि माना जाता है?
(A) प्रहलाद दुबे
(B) सरला शुक्ला
(C) नरसिंह दास वैष्णव
(D) धर्मदास
Ans. (C) नरसिंह दास वैष्णव
Q.44 रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है?
(A) केशरी बाई
(B) बिन्नी बाई
(C) मुन्नी अप्पा
(D) श्याम बाई
Ans. (B) बिन्नी बाई
Q.45 छत्तीसगढ़ में प्रथम केंद्रीय नेतृत्व प्राप्त करने का श्रेय किसको जाता है?
(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) विधासचारण शुक्ल
(C) रविशंकर शुक्ल
(D) मोतीलाल वोरा
Ans. (B) विधासचारण शुक्ल
Q.46 छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम व्याकरण सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की?
(A) स्वराज त्रिवेदी
(B) मुकुटधर पांडे
(C ) खूबचंद बघेल
(D) हीरालाल काव्योपाध्याय
Ans. (D) हीरालाल काव्योपाध्याय
Q.47 छत्तीसगढ़ी कहानी “सुरही गइया” के रचनाकार कौन है?
(A) सीताराम मिश्र
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) बंशीधर पांडे
(D) मुकुटधर पांडे
Ans. (A) सीताराम मिश्र
Q.48 छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक कोन है?
(A) शिवदास
(B) महंत दास
(C) चूड़ामणि
(D) नागमणि
Ans.(C) चूड़ामणि
Q.49 किस साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण की रचना की है?
(A) पंडित कुंजबिहारी
(B) पंडित बलदेवप्रसाद
(C) पंडित द्वारिका प्रसाद
(D) पंडित सुंदरलाल शर्मा
Ans. (D) पंडित सुंदरलाल शर्मा
Q.50 छत्तीसगढ़ में कौन से लेख़क बाल साहित्यकार के रूप में प्रषिद है?
(A) लक्ष्मण मस्तुरिया
(B) पालेश्वर शर्मा
(C) नारायणलाल परमार
(D) अमरदास
Ans. (C) नारायणलाल परमार