banner

Top 50 Computer MCQ in Hindi | 50 computer questions

कंप्यूटर से सम्बन्धित  समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे DEO, 

CGVYAPAM,  SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET,  इत्यादि  में Computer से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में Top 50 Computer MCQ देखने वाले हैं। जो कि विभिन्न Exams में आ चुके हैं।


Top 50 Computer MCQ in Hindi | 50 computer questions




1. निम्नलिखित में से कौन-से सिर्फ लाइन प्रिन्टर के ग्रुप हैं?


(A) डॉट- मैट्रिकस प्रिंटर, ड्रम प्रिंटर


(B) ड्रम प्रिंटर, चेन/बैन्ड प्रिंटर


(C) चेन/बैन्ड प्रिंटर, इन्कजेट प्रिंटर


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans.(B) ड्रम प्रिंटर, चेन/बैन्ड प्रिंटर



2. वह प्रिंटर, जिस पर कैरेक्टर (छाप) या अक्षर किसी मैकेनिकल इम्पैक्ट के बिना बनते हैं, उसे कहते हैं-


(A) लाइन प्रिंटर


(B) इम्पैक्ट प्रिंटर


(C) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर


(D) पेज प्रिंटर



Ans.(C) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर



3. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नही हैं?


(A) लिनक्स


(B) विन्डोज


(C) ऑपनसोलारिस 


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं




👉 छत्तीसगढ़ में आदिवासी व जनजाति विद्रोह


4. निम्नलिखित में से कौन-से सिर्फ लाइन प्रिन्टर के ग्रुप हैं?


(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत


(B) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत


(C) युटिलिटिज के अन्तर्गत


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (A) सिस्टम सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत



5. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग करते थे


(A) मैगनेटिक कोर 


(B) वैक्यूम ट्यूब


(C) सिलिकॉन चिप 


(D) ट्रांजिस्टर



Ans.(B) वैक्यूम ट्यूब



6. MPG किस तरह के फाइल इक्स्टेन्शन है


(A) आडिया


(B) इमेज


(C) वीडियो


(D) फ्लैश



Ans.(C) वीडियो



👉 भक्ति आंदोलन से क्या तात्पर्य है?


7. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का आधारभूत कार्य नहीं है?


(A) इनपुट एक्सेप्ट करना 


(B)टेक्स्ट कापी करना


(C) डेटा प्रोसेस करना


(D) डेटा स्टोर करना



Ans. (B)टेक्स्ट कापी करना



8. एक निर्गम (Output) कागज के मुद्रण हेतु, वह प्रिन्टर जो प्रकाश किरण का प्रयोग करता है और स्याही के कण कागज पर संचारित होते हैं उसे सबसे अच्छा वर्गीकृत किया जाता है-


(A)बीम प्रिन्टर के रूप में


(B) कैरेक्टर प्रिन्टर के रूप में


(C) लेजर प्रिन्टर के रूप में


(D) लाइन प्रिन्टर के रूप में



Ans. (C) लेजर प्रिन्टर के रूप में




9. ऑपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से सही हैं?


(A) उबुन्दु, स्यूज 


(B) स्यूज, मैन्ड्रीवा


(C) उबुन्दु , डेबियन 


(D) उपर्युक्त सभी



Ans.(D) उपर्युक्त सभी



10.  A2: A4 इंगित करता है-


(A) केवल सेल A3


(B) सेल A2 से सेल A4


(C) केवल A2 से सेल A4


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (B) सेल A2 से सेल A4



👉 प्रिंटर क्या है? प्रिंटर के प्रकार।

11. एक पैराग्राफ इन्डेन्ट बढ़ाने के लिए शॉर्ट की का प्रयोग करें।


(A) Ctrl +I 


(B) Ctrl + E


(C) Ctrl + L 


(D) Ctrl+M



Ans. (D) Ctrl+M



12. वेरीफिकेशन की प्रक्रिया है-


(A) ऐक्सेस 


(B) लॉगिन की


(C) लॉगआउट की 


(D) औथेन्टिकेशन की



Ans. (D) औथेन्टिकेशन की



13. निम्नलिखित में से कौन ऐड्रेस हर रोज नहीं बदलता हैं?


(A) स्टैटिक आइ. पी


(B) डायनामिक आइ. पी.


(C) यूनिक आइ. पी.


(D) कौमन नेम और नंबर



Ans. (C) यूनिक आइ. पी.



14. एफ. टी. पी. का उपयोग होता है


(A) वेबसाइट डिजाइनिंग में


(B) इन्टरनेट से जोड़ने के लिए


(C) इन्टरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर फाइलों को ट्रान्सफर करने के लिए


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (C) इन्टरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर फाइलों को ट्रान्सफर करने के लिए




15. निम्नलिखित में से कौन-सा मैलिसियस प्रोग्राम अपने आप नकल नहीं करता?


(A) वायरस


(B) ट्रोजन हॉर्स


(C) वार्म


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (B) ट्रोजन हॉर्स



👉 छत्तीसगढ़ की आदिवासी जनजातियाँ

16. सामान्य रूप में एक मल्टिमीडिया कम्प्यूटर सिस्टम के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी अनिवार्य आवश्यकता नहीं हैं?


(A) तेज CPU


(B) छोटी स्टोरेज डिवाइस


(C) बड़ी मेन मेमोरी


(D) अच्छा ग्राफिक्स टर्मिनल



Ans. (B) छोटी स्टोरेज डिवाइस



17. CPU किस तरह के फाइलों का फाइल इक्स्टेशन हैं?


(A) ऑडियो


(B) इमेज


(C) वीडियो


(D) फ्लैश



Ans. (C) वीडियो



18. एक स्टोरेज लोकेशन में डेटा डालने की प्रक्रिया को कहा जाता है -


(A) रीडिंग


(B) राइटिंग.


(C) कन्ट्रोलिंग 


(D) हैन्डशेकिंग



Ans. (C) कन्ट्रोलिंग



19.  निम्नलिखित में से कौन-सा नॉन-वोलटाइल मेमोरी के नाम से जाना जाता हैं?


(A) CD-ROM 


(B) DVD-ROM


(C) हार्ड डिक्स


(D) उपर्युक्त सभी



Ans. (D) उपर्युक्त सभी



20. निम्नलिखित में से किसमें मैग्रेटिक डिस्क की तुलना में अधिक डेटा ऐक्सेस करने की गति हैं?


(A) CD-ROM 


(B) CD-RW


(C) DVD


(D) इनमें से कोई नहीं


Ans. (D) इनमें से कोई नहीं




21. सर्च इंजन क्या है?


(A) एक हार्डवेयर कम्पोनेन्ट


(B) एक प्रोग्राम जो इंजनों की खोज है


(C) एक प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है


(D) एक मशीनरी इंजन जो डेटा की खोज करती है



Ans. (C) एक प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है



22. यू-ट्यूब क्या हैं?


(A)ई-मेल


(B)विडियो मेकर


(C)विडियो शेयरिंग वेबसाईट


(D)विडियो सॉफ्टवेयर



Ans. (C)विडियो शेयरिंग वेबसाईट



23. निम्नलिखित में स कौन-सा इम्पैक्ट टाइम प्रिंटर नहीं हैं?


(A)ड्रम प्रिंटर


(B)चेन प्रिंटर


(C)बैण्ड प्रिंटर


(D) उपरोक्त में कोई नहीं



Ans. (D)उपरोक्त में कोई नहीं




24. निम्नलिखित में से कौन-सा हाई लेवल लैंग्वज को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता हैं?


(A) ऐसेम्बलर


(B) कम्पाईलर


(C) (a)तथा (b) दोनों 


(D) उपरोक्त में कोई नहीं



Ans. (B) कम्पाईलर



25.  निम्नलिखित में से किसके पहुँच के लिए इन्टरनेट कनेक्टीविटि की आवश्यकता होती हैं?


(A)फेसबुक


(B)ट्विटर


(C)वाट्सअप


(D) उपरोक्त सभी



Ans. (D)उपरोक्त सभी




26.  निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट डिवाइस नही हैं?


(A)प्लॉटर


(B)माउस


(C)स्केनर


(D)की-बोर्ड



उत्तर-(A)प्लॉटर



27. निम्नांकित में से कौन-सा डिवाइस एक प्रिंटर का प्रकार हैं?


(A)थर्मल फ्लैट बेड


(B)कैथोड रे ट्यूब


(C)लिविवड क्रिस्टल डिस्प्ल


(D)लाईट एमिटिंग डायोड



Ans. (A)थर्मल फ्लैट बेड



28.  कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं?


(A)ट्रांजिस्टर


(B)बाइनरी अंकगणित


(C) (a)तथा (b) दोनों


(D) उपरोक्त में कोई नहीं



Ans. (B)बाइनरी अंकगणित



29. निम्नांकित में से किसे (इम्पैक्ट प्रिंटर ) कहते हैं?


(A)प्लॉटर


(B)लेजर प्रिंटर


(C)इंकजेट प्रिंटर


(D)डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर



Ans. (D)डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर



30. हानिकारक प्रोग्राम का पता लगाकर रोकने एवं हटाने का कार्य संपादित करने वाले सॉफ्टवेयर को कहते हैं?


(A) वोर्म


(B) ट्रोजन होर्स


(C) एन्टी वायरस 


(D) वायरस



Ans. (C) एन्टी वायरस



31. .PNG को सूचित करता है।


(A) इमेज फाईल


(B) मूवी/एनीमेशन फाईल


(C) ऑडियो फाईल


(D) एम एस-ऑफिस डाक्यूमेंट



Ans. (A) इमेज फाईल



32. एक वीडियो........... के सीक्वेन्स का बना होता है।


(A) फ्रेम्स


(B) सिग्नल्स


(C) पैकेट्स


(D) स्लॉट्स



Ans.(A) फ्रेम्स



33. वीडियो कम्प्रेस के लिए...........का उपयोग होता है।


(A) एम.पी.ई.जी. 


(B) जे.पी.ई.जी.


(C) जे.पी.जी. 


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans.(A) एम.पी.ई.जी. 



34. डी.ओ.एस. का पूर्ण रूप है?


(A) डिस्क ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर


(B) डिजिटल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर


(C) डिजिटल ऑपरेटिंग सिस्टम


(D) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम



Ans.(D) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम


35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम

नहीं है ?


(A) एम एस विंडोज


(B) क्रोम


(C) विंडोज एन टी


(D) सोलरिस 



Ans.(B) क्रोम




36. Ctrl+V का उपयोग कर्सर पर क्लिपबोर्ड की कंटेन्ट्स

को................... करने के लिये किया जाता है।


(A) कट


(B) कॉपी


(C) पेस्ट


(D) अंडू



Ans.(C) पेस्ट



37. किस मेन्यू में आप स्लाइड डिज़ाइन, स्लाइड लेआउट, आदि जैसी सुविधाएँ पा सकते हैं ?


(A) इन्सर्ट मेन्यू


(B) फॉरमैट मेन्यू


(C) टूल्स मेन्यू


(D) स्लाइड शो मेन्यू



Ans.(B) फॉरमैट मेन्यू



38. कम्प्यूटर का उपयोग किस क्षेत्र में कर सकते हैं ?


(A) दूरसंचार


(B) बैंकिंग


(C) चिकित्सा


(D) उपरोक्त सभी



Ans.(D) उपरोक्त सभी



39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कम्प्यूटर का प्रमुख भाग नहीं है?


(A) सी.पी.यू. 


(B) यू.पी.एस.


(C) ए.एल.यू.


(D) सी.यू. की मुख्य



Ans. (B) यू.पी.एस.




40. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की क्रिया नहीं है?


(A) डेटा संग्रहण


(B) डेटा भंडारण


(C) डेटा विश्लेषण


(D) डेटा प्रोसेसिंग



Ans.(C) डेटा विश्लेषण



41. सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स का उत्पादन किया जा सकता है


(A) लेजर प्रिंटर द्वारा


(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर द्वारा


(C) इंकजेट प्रिंटर द्वारा


(D) प्लॉटर द्वारा


Ans.(D) प्लॉटर द्वारा



42. वेब सर्च इंजिन.............. के द्वारा बहुत से वेब पेज़ की सूचना एकत्रित करते हैं।


(A) वेब ऑर्गनाइजर


(B) वेब क्राउलर


(C) वेब रूटर


(D) वेब इंडेक्सर



Ans. (B) वेब क्राउलर



43. याहू, इंफोसीक और लीकोस.........हैं|


(A) सर्च इंजिन


(B) ब्राउजर्स


(C) न्यूज ग्रुप


(D) फ्रंट पेज



Ans.(A) सर्च इंजिन



44. डेट, टाइम और सिस्टम कॉनफिगरेशन स्टोर करने

वाले नॉन-वोलाटाइल चिप का क्या नाम है ?


(A) आर.ए.एम. 


(B) सी.एम.ओ.एस.


(C) जे.ई.ई.टी.


(D) एफ.ई.टी.


Ans.(B) सी.एम.ओ.एस.


45. कर्सर को टेक्स्ट की एक पंक्ति की शुरुआत में ले

जाने के लिये कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है


(A) Esc


(B) Enter


(C) Home


(D) Pageup



Ans.(C) Home




46. एक मशीन से दूसरे में इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रान्सफर करने

के लिए, निम्न में से कौन-सा टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल का उपयोग होता है ?


(A) आर.पी.सी. 


(B) एफ.टी.पी.


(C) एस.एन.एम.पी. 


(D) एस.एम.टी.पी.



Ans. (D) एस.एम.टी.पी.



47. निम्न में से किस टोपोलॉजी का सबसे ज्यादा भरोसा

होता है?


(A) रिंग


(B) मेश


(C) बस


(D) स्टार



Ans. (B) मेश



48. इंटरनेट से जुड़े हर कंप्यूटर को पहचाने जाने के लिए उपयोगी यूनिक फोर-पार्ट स्ट्रिंग......... को कहा जाता है।


(A) आई.पी. एड्रेस


(B) होस्ट नेम


(C) डोमेन नेम


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans. (A) आई.पी. एड्रेस




49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है ?


(A) डेज़ी व्हील


(B) इंकजेट


(C) लेजर


(D) थर्मल



Ans. (A) डेज़ी व्हील



50. इंकजेट प्रिंटर का वर्गीकरण कर सकते हैं


(A) कैरेक्टर प्रिंटर में


(B) इंक प्रिंटर में


(C) लाइन प्रिंटर में


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans. (C) लाइन प्रिंटर में




यह भी देखें

Post a Comment

Previous Post Next Post