मित्रों इस साइट पर विजिट किए हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को खोज रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं को कवर कर सके। आपको बता दें कि इस आर्टिकल Top 100 Computer Mcq Hindi For Hostel Wardens|| Cgvyapam Exam मे हम आपको कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जो आपके तैयारी में सहायक सिद्ध होगी।
Computer Awareness Gk से सम्बन्धित समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं।
सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे :- DEO,Patwari, Railway, Hostel Warden, CGVYAPAM, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, SSC CGL, Banking, State Govt., LDC, UDC, AG-III, Stenographer, Steno Typist इत्यादि ।
क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं ? Computer mcq in hindi , Computer GK Question - कंप्यूटर जीके,Computer Objective Questions With Answers In Hindi , Computer General Knowledge , Gk in Hindi, CG GK यदि आप इन सभी का उत्तर खोजने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं ।
मित्रों इस ऑर्टिकल के माध्यम से हम All Exam Computer Objective Questions with Answers in Hindi से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर उपलब्ध कराते हैं , ताकि आपको Top 100 Computer Mcq Hindi For Hostel Wardens|| Cgvyapam Exam तैयारी में सहायता हो सके । यहां पर कुछ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन है , जिन्हें आप सॉल्व जरूर करें।
Q. 1 कौन -सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
(A) पेजमेकर
(C) एम. एस. वर्ड
(B) बर्ड स्टार
(D) ये सभी
Ans. (D) ये सभी
Q. 2 भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
Ans. (A) नई दिल्ली
Q. 3 FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को 'नीव का पत्थर कहा जाता है?
(A) C++
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) इनमें कोई नहीं
Ans.(B) BASIC
Q. 4 किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है?
( A) FORTRAN
(B) BASIC
(C) COBOL
(D) PASCAL
Ans.(C) COBOL
Q. 5 आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?
(A) द्विआधारी अंक पद्धति
(B) वशमलव अंक पद्धति
(C) अनुरूप गणना पद्धति
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A) द्विआधारी अंक पद्धति
Q. 6 इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (LC.) पर किसकी परत होती है?
( A) सिलिकॉन
(B) निकिल
(C) आयरन
(D) कॉपर
Ans.( A) सिलिकॉन
Q. 7 निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है?
(A) हरमन होलेरिथ
(B) चाल्ल बेबेज
(C) बेल्स पास्कल
(D) जोसेफ जैक्यूर्ड
Ans.(B) चाल्ल बेबेज
Q. 8 यह कम्प्यूटर का वह भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता-
(A) हार्डवेयर
(B) प्रिन्टर
(C) माउस
(D) सॉफ्टवेयर
Ans.(D) सॉफ्टवेयर
Q. 9 ब्लॉग (Blog) शब्द को शब्दों का संयोजन है-
(A) वेब-लॉग (Web-Log)
(B) देव-लॉग (Wave-Log)
(C) वेब-ब्लॉग (Web-Blog)
(D) बैंड-लोक (Bed-Lock)
Ans.(C) वेब-ब्लॉग (Web-Blog)
Q. 10 प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई-
(A) 1972 में
(B) 1970 में
(C) 1975 में
(D) 1973 में
Ans.(A) 1972 में
Q. 11 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है-
(A) एक ऑपरेशन सिस्टम का
(B) एक इनपुट डिवाइस का
(C) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
Ans.(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
Q. 12 पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस किस कम्पनी ने बनाया था?
(A) माइक्रोसॉफ्ट
(B) एटी एण्ड टी
(C) आईबीएम
(D) जीरॉक्स
Ans.(D) जीरॉक्स
Q. 13 कम्प्यूटर मेमोरी में रहता है डाटा-
(A) रजिस्टर्स
(C) बाइट्स
(B) बिट्स
(D) प्रोग्राम
Ans.(D) प्रोग्राम
Q. 14 ई-मेल का विस्तृत रूप है-
(A) इलेक्ट्रिकल मेल
(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(C) इलास्टिक मेल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans.(B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
Q. 15 कम्प्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतया पूर्ण रूप है-
(A) Key Block
(B) Kernel Boot
(C) Kilo Byte
(D) Kit Bit
Ans.(C) Kilo Byte
Q. 16 LAN किसका लघु रूप है-
(A) लोकल एरिया नेटवर्क
(B) लॉर्ज एरिया नेटवर्क
(C) लॉर्ज एरिया नोड्स
(D) लोकल एरिया नोड्स
Ams.(A) लोकल एरिया नेटवर्क
Q. 17 जे. डी. यी सी. (JDBC) इसका सूचक है-
(A) जाना डाटाबेस कंडक्टिविटी
(B) जावा डेवलेपर कनेक्टिविटी
(C) जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी
(D) जावा डेवलपिंग कनेक्टिविटी
Ans.(C) जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी
Q.18 डॉस (DOS) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) अयलअप ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans.(C) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. 19 DTP का पूरा रूप है-
(A) Daily Text Printing
(B) Desk Top Publishing
(C) Desk Top Printing
(D) Daily Text Publishing
Ans.(B) Desk Top Publishing
Q. 20 सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है-
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) प्रोग्राम
(D) सिस्टम
Ans.(C) प्रोग्राम
Q. 21 CDs का आकार कैसा होता है-
(A) वर्गाकार
(B) आयताकार
(C) गोल
(D) षटकोणीय
Ans.(C) गोल
Q. 22 प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे-
(A) वैक्यूम ट्यूब
(B) मैग्नेटिक कोर
(C) सिलिकॉन चिप
(D) ट्रांजिस्टर
Ans.(A) वैक्यूम ट्यूब
Q. 23 निम्नलिखित में से समस्त संग्रहण उपकरण है. सिवाय-
(A) हार्ड डिस्क ड्राइव के
(B) फ्लॉप डिस्क ड्राइव के
(C) सी. डी. ड्राइव के
(D) प्रिन्टर के
Ans.(D) प्रिन्टर के
Q. 24 कम्प्यूटर में विंडो एक प्रकार है-
(A) सॉफ्टवेयर का
(B) हार्डवेयर का
(C) दोनों का
(D) किसी का नहीं
Ans.(A) सॉफ्टवेयर का
Q. 25 भारत में सुपर कम्यूटर परम' का निर्माण हुआ-
(A) चेन्नई में
(B) बंगलौर में
(C) दिल्ली में
(D) पुणे में
Ans.(D) पुणे में
26. दस लाख बाइट्स लगभग होती है-
(A) गीगा बाइट्स
(B) किलोबाइट्स
(C) मेगाबाइट्स
(D) टेराबाइट्स
Ans. (C) मेगाबाइट्स
Q. 27 सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है-
(A) बेसिक भाषा
(B) कोबोल भाषा
(C) मशीनी भाषा
(D) फोरट्रान भाषा
Ans.(C) मशीनी भाषा
Q. 28 1024 बाइट बराबर है-
(A) 1 TB
(B) 1 GB
(C) 1 MB
(D) 1 KB
Ans.(D) 1 KB
Q. 29 कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है-
(A) सी. पी. यू.
(B) की-बोर्ड
(C) डिस्क
(D) प्रिन्टर
Ans. (A) सी. पी. यू.
Q. 30 कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती है?
(A) क्रमादेश त्रुटि
(B) हार्डवेयर की विफलता
(C) मीडिया में दोष
(D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Ans.(D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Q. 31 इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन-सा है?
(A) गैदरिंग
(B) अपलोडिंग
(C) इनपुटिंग
(D) डाउनलोडिंग
Ans.(D) डाउनलोडिंग
Q. 32 निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं है?
(A) पावर प्वाइण्ट
(B) इनबॉक्स
(C) सेंडर
(D) रिसीवर
Ans.(A) पावर प्वाइण्ट
Q. 33 निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल
(B) प्रिन्टर ड्राइवर
(C) आपरेटिंग सिस्टम
(D) कंट्रोल यूनिट
Ans.(D) कंट्रोल यूनिट
Q. 34 निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनीटर
(B) CPU
(C) CD-ROM
(D) फ्लॉपी डिस्क
Ans.(B) CPU
Q. 35 निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन-सा है?
(A) नोटबुक
(B) पर्सनल कम्प्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) सुपर कम्प्यूटर
Ans.(D) सुपर कम्प्यूटर
Q. 36 पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) लॉगिंग ऑफ
(B) कोल्ड यूटिंग
(C) शट डाउन
(D) वार्म बटिंग
Ans.(D) वार्म बटिंग
Q. 37 एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है?
(A) 16
(B) 32
(C) 4
(D) 8
Ans.(C) 4
Q. 38 कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
(C) कम्प्यूटर सरकिट्री
(D) ह्यूमन बेन
Ans.(B) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स
Q. 39 निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
(A) हार्ड डिस्क
(B) फ्लैश ड्राइव
(C) DVD
(D) की-बोर्ड
Ans.(D) की-बोर्ड
Q. 40 निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?
(A) ब्राउजर
(B) लिक
(C) प्रिन्टर
(D) सर्च इंजन
Ans.(C) प्रिन्टर
Q. 41 निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनीटर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Ans.(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Q. 42 कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(A) इम्प्यूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) अंडरस्टैंडिंग
Ans.(D) अंडरस्टैंडिंग
Q. 43 संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?
(A) LAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) VAN
Ans.(B) WAN
Q. 44 निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
(A) गूगल
(B) एल्टा-विस्टा
(C) साइंस डायरेक्ट
(D) ऑरकुट
Ans.(C) साइंस डायरेक्ट
Q. 45 निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(A) प्रोटोकॉल
(B) लॉगिंग
(C) आर्ची
(D) उपर्युक्त सभी
Ans.(D) उपर्युक्त सभी
Q. 46 उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(A) इन्टरफेस
(C) मोडम
(B) इन्टरप्रेटर
(D) I/O पोर्ट
Ans.(C) मोडम
Q.47 कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति को निम्न में से किस्मे मापा जाता है -
(A) बी.पी.एस
(B) एम.आई.पी.एस
(C) बैंड
(D) हर्ट्ज
Ans.(B) एम.आई.पी.एस
Q.48 कंप्यूटर के कार्य करने की गति को निम्न मात्रक में मापा जाता है -
(A) मेगाबाइट
(B) मेगा हर्ट्ज़
(C) 16-बिट
(D) मिली सेकंड
Ans.(B) मेगा हर्ट्ज़
Q.49 डाटा प्रोसेसिंग चक्र के चरणों के सही क्रम को पहचाने -
(A) INPUT STAGE > OUTPUT STAGE > PROCESSING STAGE > STORAGE STAGE
(B) INPUT STAGE > PROCESSING STAGE > STORAGE STAGE> OUTPUT STAGE
(C) PROCESSING STAGE > INPUT STAGE > OUTPUT STAGE > STORAGE STAGE
(D) INPUT STAGE > PROCESSING STAGE > OUTPUT STAGE > STORAGE STAGE
Ans.(D) INPUT STAGE > PROCESSING STAGE > OUTPUT STAGE > STORAGE STAGE
Q.50 इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग और स्टोरेज की प्रक्रिया को जिस यूनिट की देखरेख में किया जाता है उसे क्या कहा जाता है -
(A) A.L.U
(B) OUTPUT UNIT
(C) CONTROL UNIT
(D) MEMORY UNIT
Ans.(C) CONTROL UNIT
Q.51 किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
(A) बेसिक
(B) जावा
(C) लोगो
(D) पायलट
Ans. C
Q.52 इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
(A) higher text transfer protocol
(B) higher transfer tex protocol
(C) hybrid text transfer protocol
(D) hyper text transfer protocol
Ans.D
Q.53 कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
(A) क्रोमियम से
(B) आयरन औकसाइड से
(C) सिल्वर से
(D) सिलिकॉन से
Ans.D
Q.54 1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
Ans. B
Q.55 1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 KB
(B) 1024 MB
(C) 1024 GB
(D) 1024 TB
Ans. A
Q.56 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
(A) 1024 बाइट
(B) 1024 मेगाबाइट
(C) 1024 गीगाबाइट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
Q.57 निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
(A) माऊस
(B) की-बोर्ड
(C) स्कैनर
(D) इनमें से सभी
Ans. D
Q.58 इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
(A) Google
(B) Yahoo
(C) Baidu
(D) Wolfram Alpha
Ans. D
Q.59 कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 दिसम्बर
(B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Ans. D
Q.60 कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977
(B) 2000
(C) 1955
(D) 1960
Ans. D