• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    18 March 2024

    Computer Objective Hindi All Competative Exam

    Computer Objective Hindi All Competative Exam 


    मित्रों इस साइट पर विजिट किए हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को खोज रहे हैं जो आपके आगामी परीक्षाओं को कवर कर सके। आपको बता दें कि इस आर्टिकल All Exam Computer Objective Questions with Answers in Hindi मे हम आपको कंप्यूटर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जो आपके तैयारी में सहायक सिद्ध होगी। 

    Computer Objective Hindi All Competative Exam

    Computer Awareness Gk से सम्बन्धित समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं।


     सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे :- DEO,Patwari, Railway, Hostel Warden, CGVYAPAM, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, SSC CGL, Banking, State Govt., LDC, UDC, AG-III, Stenographer, Steno Typist इत्यादि ।


    क्या आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं ? Computer mcq in hindi , Computer GK Question - कंप्यूटर जीके,Computer Objective Questions With Answers In Hindi , Computer General Knowledge , Gk in Hindi, CG GK यदि आप इन सभी का उत्तर खोजने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं ।


    मित्रों इस ऑर्टिकल के माध्यम से हम All Exam Computer Objective Questions with Answers in Hindi से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर उपलब्ध कराते हैं , ताकि आपको तैयारी में सहायता हो सके । यहां पर कुछ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण क्वेश्चन है , जिन्हें आप सॉल्व जरूर करें।



    1. वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार करती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है


    उत्तर - कम्प्यूटर 


    2. इनमें से कौन-सा उपकरण हैंड हेल्ड डिवाइस (Hand held device) का उदाहरण है

    उत्तर - पीडीए (PDA-Personal Digital Assistant)

    3. किस कम्प्यूटर को आसानी से साथ लेकर घूमा जा सकता है

    उत्तर - लैपटॉप

    4. पहली पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयुक्त साफ्टवेयर भाषा थी

    उत्तर - मशीन लैंग्वेज

    5. स्टोर्ड प्रोग्राम' की अवधारणा शुरू की थी

    उत्तर - जॉन वान न्यूमैन ने


    6. VLSI इंटेग्रेटेड सर्किट में VISI का अर्थ है

    उत्तर - Very Large Scale Integration

    7. माइक्रोप्रोसेसर चिप युक्त कम्प्यूटर किस पीढ़ी के हैं

    उत्तर - चौथी पीढ़ी

    8. किस कम्पनी ने सर्वप्रथम माइक्रोप्रोसेसर का विकास किया था

    उत्तर - इंटेल 


    9. कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा

    उत्तर - क्वांटम कम्प्यूटर 


    10. आई सी (IC) का पूर्ण रूप है

    उत्तर - Integrated Circuit


    11. चिप (Chip) का ही दूसरा नाम है

    उत्तर - इंटेग्रेटेड सर्किट (एकीकृत परिपथ)


    12. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों द्वारा बने पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं

    उत्तर - इंटेग्रेटेड सर्किट चिप


    13. डेस्कटॉप कम्प्यूटर को कहते हैं

    उत्तर - पीसी (PC-Personal Computer)


    14. विशेष रूप से डिजाइन किए गए इलेक्ट्रानिक चिप जो किसी अन्य डिवाइस के अंदर रहते हैं, कहलाते हैं

    उत्तर - इम्बेडेड कम्प्यूटर


    15. कार में लगा गति मापक यंत्र उदाहरण है

    उत्तर - एनालॉग (Analog) कम्प्यूटर का



    16.विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किया था

    उत्तर - CRC (Cray Research Company)


    17. यदि किसी कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर एक साथ जोड़कर उपयोग किए जाते हैं, तो इसे कहते हैं

    उत्तर - मल्टी प्रोसेसिंग


    18. एक सुबाह्य (Portable) निजी कम्प्यूटर जो गोद में रखने लायक छोटा सा होता है, कहलाता है

    उत्तर - लैपटॉप या नोटबुक कम्प्यूटर


    19.पीसी (PC) का पूर्ण रूप है

    उत्तर -पर्सनल कम्प्यूटर


    20. यह एक छोटा हैंड डेल्ड कम्प्यूटर है जो आपको वेब सर्फ करने में सहायता करता है

    उत्तर - नेट बुक (Net Book)


    21. VLS तकनीक का प्रयोग किया जाता है

    उत्तर - चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटरों में 


    22. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में प्रयोग होता था

    उत्तर - (Vacuume Tube)


    23. पहले इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर ENIAC का आविष्कार किया था

    उत्तर - जे पी एकर्ट तथा जॉन मुचली ने 


    24. कम्प्यूटर के विकास को कितनी पीढ़ियों में बांट सकते हैं

    उत्तर - पांच 


    25. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC) द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है

    उत्तर -अनुपम 


    26. आपके कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या तो

    उत्तर -हार्डवेयर है या साफ्टवेयर


    27. कम्प्यूटर के बुनियादी कार्य हैं

    उत्तर - डाटा को स्वीकार करना; डाटा को सूचना में प्रोसेस करना; डाटा और सूचना को स्टोर करना; सूचना का विश्लेषण करना


    28.इनपुट के कम्प्यूटर प्रोसेसिंग का परिणाम होता है

    उत्तर - आउटपुट


    29. कम्प्यूटर प्रोसेस का बुनियादी लक्ष्य है

    उत्तर - डाटा को सूचना में बदलना। 


    30. कम्प्यूटर डाटा एकत्र करते हैं, जिसका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं को

    उत्तर - डाटा इनपुट करने देते हैं। 


    31. कम्प्यूटर का प्रमुख कार्य है

    उत्तर - डाटा या सूचना का विश्लेषण करना, उसे प्रोसेस करना तथा स्टोर करना


    32. अर्थपूर्ण ढंग से व्यवस्थित या प्रस्तुत किए गए डाटा को कहते हैं

    उत्तर - सूचना


    33. नॉन न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण है

    उत्तर - कर्मचारी का पता


    34. कम्प्यूटर डाटा को मैन्युपुलेट करता है जिसे कहते हैं

    उत्तर - प्रोसेसिंग


    35. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है

    उत्तर - डाटा को


    36. डाटा कच्चे तथ्यों (Raw facts) का अर्थहीन निरुपण है जबकि सूचना (Information)

    उत्तर - अर्थपूर्ण रूप से व्यवस्थित डाटा है। 


    37. नॉन न्यूमेरिक डाटा का उदाहरण है

    उत्तर - कर्मचारी का पता


    38. कम्प्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग करने वाले तथा इससे वंचित लोगों के बीच का अंतर कहलाता है

    उत्तर - डिजिटल डिवाइड


    39. कम्प्यूटर उपयोगकर्ता जो कम्प्यूटर के विशेषज्ञ (Professional) नहीं हैं, कहलाते है

    उत्तर - इंड यूजर 


    40. कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है

    उत्तर - कम्प्यूटर के कार्यक्षमता की जानकारी रखना


    41. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है

    उत्तर - मल्लपुरम (केरल)


    42.भारत का पहला कम्प्यूटर कहाँ स्थापित किया गया था

    उत्तर - भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता


    43. कम्प्यूटर के संदर्भ में IT का पूरा रूप है

    उत्तर -  Information Technology


    44. बैकिंग लेन-देन में ECS का अर्थ है

    उत्तर - इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस


    45. मोबाइल फोन का आविष्कार किया था

    उत्तर - मार्टिन कूपर ने

    46. प्रयोग में आसान को कम्प्यूटर भाषा में कहते हैं

    उत्तर - यूजर फ्रेंडली 


    47. भारत में सिलिकन वैली (Silicon Valley) कहा जाता है

    उत्तर -बेंगलुरू को


    48. सी डैक (C-DAC) का संबंध है

    उत्तर -सुपर कम्प्यूटर से


    49.भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है

    उत्तर - परम (PARAM) 


    50. कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महंगा कम्प्यूटर है

    उत्तर - सुपर कम्प्यूटर


    51. भारत में बना सुपर कम्प्यूटर फ्लोसाल्वर (Flosolver) विकसित व डिजाइन किया गया था

    उत्तर - नाल (National Aeronautical Lab), बंग्लुरू द्वारा 


    52. भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किया गया है

    उत्तर - सी डैक (CDAC : Centre for Development of Advance Computing) 


    53. परम पद्म क्या है

    उत्तर - एक सुपर कम्प्यूटर


    54. सबसे तेज कम्प्यूटर जो कम समय में जटिल गणनाएं कर सकता है, कहलाते हैं

    उत्तर - सुपर कम्प्यूटर 

    55. सुपर कम्प्यूटर में होते हैं

    उत्तर - हजारो माइक्रोप्रोसेसर


    56. डेस्कटॉप तथा पर्सनल कम्प्यूटर का दूसरा नाम है

    उत्तर - माइक्रो कम्प्यूटर


    57. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर है

    उत्तर - पांचवी पीढ़ी के कम्प्यूटर

    58. कम्प्यूटर आंकड़ों को परिवर्तित करती है - 
     सूचना में 

    59. कम्प्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग करने वाले तथा इससे वंचित लोगों  के बिच का अंतर कहलाता है -
    डिजिटल डिवाइस 

    60. कम्प्यूटर उपयोगकर्ता जो कंप्यूटर के विशेषज्ञ नहीं है , कहलाते है -
    इन्ड यूजर 

    61. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है -
    कंप्यूटर  के कार्यक्षमता की जानकारी रखना 

    62. विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है -
    २ दिसम्बर को 

    63. देश का प्रथम कंप्यूटर साक्षर जिला है -
    मल्ल्पुरम  (केरल )


     








    FOLLOW US ON FACEBOOK