• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    08 March 2022

    General Science GK In Hindi MCQ | General science mcq in hindi by gkviral

     

    General Science GK In Hindi MCQ | general science mcq in hindi , general science questions in hindi pdf, biology gk in hindi इस आर्टिकल में  General Science के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को पेश किया जा रहा है| प्रश्नों के साथ उसके उत्तर भी दिया गया है,जिससे आपको तुरंत प्रश्न के उत्तर पता चल जाये| यहां दिए गए सभी प्रश्न आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा (Vyapam, PSC या कोई भी exam  हो जिसमें Science का सेलेब्स हो    )के लिए महत्वपूर्ण है|  आप MCQs  लगा के खुद की तैयारी का टेस्ट ले सकते हैं|


    General Science GK In Hindi MCQ | General science mcq in hindi by gkviral



    Q_1. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?


    (A) क्लोरीन


    (B) ऑक्सीजन


    (C) हाइड्रोजन


    (D) नियॉन



     Ans.  A (क्लोरीन)


    Q_2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?


    (A) विद्युत्-लेपन उद्योग


    (B) कार्बनिक विलायक उद्योग


    (C) पेंट विनिर्माण उद्योग


    (D) कोयला खान



     Ans. D (कोयला खान)



    Q_3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?


    (A) हीलियम


    (B) क्रिप्टॉन


    (C) रेडॉन


    (D) ऑर्गन



     Ans. A (हीलियम)



    Q_4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?


    (A) नाइट्रिक अम्ल होता है


    (B) ओजोन होती है


    (C) कार्बन मोनोक्साइड होती है


    (D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है



     Ans. D (सल्फ्यूरिक अम्ल होता है)



    Q_5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?


    (A) दूध


    (B) नदी का जल


    (C) धुआँ


    (D) रुधिर



     Ans. C (धुआँ)


    Q_6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?


    (A) नाइट्रिक ऑक्साइड


    (B) सल्फर डाइऑक्साइड


    (C) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट


    (D) कार्बन डाइऑक्साइड



     Ans. C (परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट)



    Q_7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?


    (A) ओजोन


    (B) मीथेन


    (C) नाइट्रोजन


    (D) हीलियम



     Ans. A (ओजोन)


    Q_8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?


    (A) सिल्वर आयोडाइड


    (B) सोडियम क्लोराइड


    (C) सूखी बर्फ


    (D) उपर्युक्त सभी



     Ans. D (उपर्युक्त सभी)



    Q_9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?


    (A) एथिलीन


    (B) एसिटिलीन


    (C) इथेन


    (D) मीथेन



     Ans. A (एथिलीन)



    Q_10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?


    (A) डी. डी. टी.


    (B) बेन्जीन


    (C) मेथिल ब्रोमाइट


    (D) एथिलीन ओजोननाइड



     Ans. C (मेथिल ब्रोमाइट)



    Q_11. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड-


    (A) ऋनावेशित हो जाती है


    (B)धनावेशित हो जाती है 


    (C)उदासीन रहती है


    (D)पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित



    Ans.(B)धनावेशित हो जाती है 



    Q_12. किसी आवेशित चालक का सम्पुर्ण आवेश उसके-


    (A)आंतरिक पृष्ठ पर रहता है


    (B)बाहरी पृष्ठ पर 


    (C)कुछ आन्तरिक व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है


    (D)सभी सत्य है



    Ans.(B)बाहरी पृष्ठ पर 



    Q_13. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है


    (A)एम्पीयर का नियम


    (B)कुलॉम का नियम 


    (C)फैराडे का नियम


    (D)ओम का नियम



    Ans.(B)कुलॉम का नियम 



    Q_14. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाये तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जायेगा


    (A)आधा


    (B)दूना


    (C)चौगुना 


    (D)एक चौथाई



    Ans.(C)चौगुना 



    Q_15. समान आवेशों में होता है


    (A)आकर्षण


    (B)आसंजन


    (C)विकर्षण 


    (D)संसंजन




    Ans.(C)विकर्षण 




    यह भी पढ़ें

    FOLLOW US ON FACEBOOK