General Science GK In Hindi MCQ | general science mcq in hindi , general science questions in hindi pdf, biology gk in hindi इस आर्टिकल में General Science के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को पेश किया जा रहा है| प्रश्नों के साथ उसके उत्तर भी दिया गया है,जिससे आपको तुरंत प्रश्न के उत्तर पता चल जाये| यहां दिए गए सभी प्रश्न आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा (Vyapam, PSC या कोई भी exam हो जिसमें Science का सेलेब्स हो )के लिए महत्वपूर्ण है| आप MCQs लगा के खुद की तैयारी का टेस्ट ले सकते हैं|
Q_1. जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
(A) क्लोरीन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) नियॉन
Ans. A (क्लोरीन)
Q_2. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है?
(A) विद्युत्-लेपन उद्योग
(B) कार्बनिक विलायक उद्योग
(C) पेंट विनिर्माण उद्योग
(D) कोयला खान
Ans. D (कोयला खान)
Q_3. निम्निलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) ऑर्गन
Ans. A (हीलियम)
Q_4. अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है, क्योंकि उसमें?
(A) नाइट्रिक अम्ल होता है
(B) ओजोन होती है
(C) कार्बन मोनोक्साइड होती है
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
Ans. D (सल्फ्यूरिक अम्ल होता है)
Q_5. ऐरोसॉल का उदाहरण है?
(A) दूध
(B) नदी का जल
(C) धुआँ
(D) रुधिर
Ans. C (धुआँ)
Q_6. धूम कुहरा मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) सल्फर डाइऑक्साइड
(C) परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Ans. C (परॉक्सि एसिटिल नाइट्रेट)
Q_7. वायुमण्डल में कौनसी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?
(A) ओजोन
(B) मीथेन
(C) नाइट्रोजन
(D) हीलियम
Ans. A (ओजोन)
Q_8. कृत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय: प्रयोग किए जाने वाल रासायनिक द्रव्य है?
(A) सिल्वर आयोडाइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) सूखी बर्फ
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. D (उपर्युक्त सभी)
Q_9. हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए प्रयुक्त गैस है?
(A) एथिलीन
(B) एसिटिलीन
(C) इथेन
(D) मीथेन
Ans. A (एथिलीन)
Q_10. निम्नलिखित में से कौनसा पीड़कनाशी ओजोन का ह्रास करता है?
(A) डी. डी. टी.
(B) बेन्जीन
(C) मेथिल ब्रोमाइट
(D) एथिलीन ओजोननाइड
Ans. C (मेथिल ब्रोमाइट)
Q_11. जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड-
(A) ऋनावेशित हो जाती है
(B)धनावेशित हो जाती है
(C)उदासीन रहती है
(D)पहले ऋणावेशित होती है फिर धनावेशित
Ans.(B)धनावेशित हो जाती है
Q_12. किसी आवेशित चालक का सम्पुर्ण आवेश उसके-
(A)आंतरिक पृष्ठ पर रहता है
(B)बाहरी पृष्ठ पर
(C)कुछ आन्तरिक व कुछ बाहरी पृष्ठ पर रहता है
(D)सभी सत्य है
Ans.(B)बाहरी पृष्ठ पर
Q_13. दो विद्युत आवेशों के बीच लगने वाले बल से सम्बन्धित है
(A)एम्पीयर का नियम
(B)कुलॉम का नियम
(C)फैराडे का नियम
(D)ओम का नियम
Ans.(B)कुलॉम का नियम
Q_14. यदि दो विद्युत आवेशों के मध्य दूरी को आधा कर दिया जाये तो उनके मध्य विद्युत बल का मान हो जायेगा
(A)आधा
(B)दूना
(C)चौगुना
(D)एक चौथाई
Ans.(C)चौगुना
Q_15. समान आवेशों में होता है
(A)आकर्षण
(B)आसंजन
(C)विकर्षण
(D)संसंजन
Ans.(C)विकर्षण
यह भी पढ़ें