• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    01 August 2024

    Custom Vibhag Bharti 2024- Off line Application , Fee, Apply Last Date,Salary

    Custom Vibhag Bharti  2024- Offline Application , Fee, Apply Last Date,सैलरी


    Custom Vibhag Bharti  2024 - सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए Custom Vibhag की तरफ से एक बड़ी खुसखबरी दे दी गई है | Custom Vibhag Bharti  2024 के अनुसार एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें कुल २२ पदों पर भर्ती किया जाना है | जिसमे टैक्स असिस्टेंट के ७ पद ,स्टेनोग्राफर ग्रेड दो के १ पद ,हवलदार के १४ पद शामिल हैं | 

     Custom Vibhag Bharti  2024 के अनुसार इन पदों पर महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं | इस भर्ती के लिए आवेदन  19 जुलाई 2024  से शुरू हो चूका है और इसके लिए आवेदन की अंतिम थिति 19 अगस्त 2024 रखी गई है

    यदि हम नॉर्थ ईस्ट राज्यों की बात करें तो अंड़मान और निकोबार दीप समूह ,लक्षयदीप ,जम्मू और कश्मीर के निवासियों के  लिए अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024  रखी गई है | इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभियर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष रखी गयी है | 

    शाशन की तरफ से उच्च आयु वालों के लिए आयु सिमा में छूट का प्रावधान है | यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निः शुल्क है , चयनित अभियार्थी को 18000 से 81100 रूपए तक सैलरी दिया जायेगा |  


    Custom Vibhag Bharti  2024 Notification 

    Custom Vibhag Bharti  2024 - केंद्रीय शुल्क प्रधान आयुक्त कार्यालय हैदराबाद दवारा खेलकूद  कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है ,जिसमे  कर सहायक के 7 पद , स्टेनोग्राफर सेकेण्ड के 1 पद , हवलदार के 14 पद शमील है | Custom Vibhag Bharti  2024 के लिए  आवेदन 19 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक किया जाना है | जो भी अभियार्थी इन पदों के लिए अहर्ता रखतें हैं वे अंतिम तिथि के पहले अपना आवेदन करा लें , अंतिम तिथि के बाद आपका आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जायगा | आवेदन करने से पहले आप एक बार नोटिफिकेशन को जरुर देखें | 

    TODAY BEST DEALS CLICK HERE 


    Custom Vibhag Bharti  2024 Total Vacancy

    • Custom Vibhag Bharti के दवारा कुल 22  रिक्त पदों को भरा जाना है ,
    • जिसमे स्टेनोग्राफर सेकेण्ड के 1 पद , हवलदार के 14 पद,कर सहायक के 7 पद शमील है |

    Custom Vibhag Bharti  2024 Offline  Application  Date

    Custom Vibhag दवारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रारम्भिक तिथि 19 जुलाई 2024 है और अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 रखा गया है | इस तिथि के बिच में आप अपना आवेदन कर सकते हैं | 

    Custom Vibhag Bharti  2024  Eligibility Criteria 

    Custom Vibhag Bharti  के विभिन्न पदों के लिए यदि हम  शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ओ कुछ इस प्रकार है -

    Tax Assistant (कर सहायक )

    कर सहायक के पदों के लिए अभियर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण  होने के साथ कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाइये इसके अलावा कंप्यूटर पर 8000 की  डिप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए |  

    Havaldar

    हवलदार के लिए  अभियर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
     इसके अलावा 
    पुरुष अभियार्थी की हाइट 157.5  सेंटीमीटर साथ ही 81 सेंटीमीटर छाती होनी चाहिए | 
    फिजिकल टेस्ट - 15 मिनट में 1600 मीटर  चलना है | 
     
    महिला अभियार्थी की हाइट 152   सेंटीमीटर , वजन 48 किलोग्राम 
    फिजिकल टेस्ट - 20  मिनट में 1 किलो मीटर  चलना है |

    Stenographer Gr.2nd 

    इस पोस्ट के लिए अभियार्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए | 
    80 वर्ड्स प्रति मिनट की की गति होनी चाहिए | 
    प्रतिलेखन - कंप्यूटर में  50 मिनट अंग्रेजी में और 65 मिनट हिंदी में होनी चाहिए 

    TODAY BEST DEALS FOR NECKBAND CLICKHERE


    Custom Vibhag Bharti  2024  Application Fee

    Custom Vibhag Bharti में सभी अभियर्थियों के लिए आवेदन शुल्क निः शुल्क रखा गया है , उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है | 

    Custom Vibhag Bharti  2024 Age Limit 

    • इस भर्ती के लिए अभियार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष  रखी गई है जबकि अधिकतम 27 वर्ष है | 
    • इसमें आयु की गणना अंतिम तिथि को आधार मानकर किया जायेगा | 
    • अधिकतम आयु वालों को सरकार द्वारा छूट देने का प्रावधान किया गया है | 


    Custom Vibhag Bharti  2024  Salary 

    • Custom Vibhag द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 
    • कर सहायक और स्टेनोग्राफर की सैलरी 25000 से 81100 रूपए प्रति माह है | 
    • हवालदार की सैलरी 18000 से 56900 रूपए प्रति माह है | 

    Custom Vibhag Bharti  2024 Selection Process

    इस भर्ती के लिए अभियर्थियों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल ,स्किल टेस्ट ,फिजिकल टेस्ट ,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा | 

    Custom Vibhag Bharti  2024  Offline Application [ Step By Step]


    • Custom Vibhag Bharti के लिए अभियर्थियों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा ,जो भी अभियार्थी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सबसे पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें इसके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट आउट करवा लें | 
    • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही -सही भर लेनी है इसके बाद सभी दस्तावेज पर सेल्फ अटेस्ट करके फॉर्म के साथ अटैच करना है .
    • इसके बाद इसे उपुक्त लिफाफे में डाल कर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर अंतिम, तिथि से पहले भेज देना है | 

    Important Links (महत्वपूर्ण लिंक्स)


    Official Website Link :- CLICK HERE

    Off line Apply Link :- 19/07/2024 

    Last Date Apply :-  19/08/2024 

    Download  Offline Form :- CLICK HERE 
     
    Join Watsaap Group :- CLICK HERE



    हर जानकारी की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

    आपके जरूरत की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे रोजगार से जुड़ी खबर हो या स्टडी मटेरियल की या योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन पहले मिले तो आप हमारे Telegram Channel , Whatsaap Group से जुड़ सकते हैं।

    FOLLOW US ON FACEBOOK