CG GK MCQ GK in Hindi :- आज के इस लेख में हम छत्तीसगढ से संबंधित समान्य ज्ञान प्रस्तुत कर रहे हैं, जो प्रतियोगी परिक्षाओ की दिरिश्टी से महत्वपूर्ण है। आप CGPSC , CGVYAPAM,SI,HOSTEL WARDEN,RAILWAY, या स्टेट लेवल की किसी भी प्रतियोगी परीक्षा मे बैठने जा रहे हैॆ , उनके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण है। www.gkviral,in यह ब्लोग प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत करता है। ताकि आपको आपके लक्ष्य की प्राप्ती मे सहायता हो सके।
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) अमेरिका
Ans. (B) जर्मनी
Q.2 छत्तीसगढ़ के बालको ताप विद्युत केंद्र की स्थापना किस सन में किया गया था ?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1984
Ans. (D) 1984
Q.3 राज्य की प्रथम पंजीकृत समाचार - पत्र कौन सी है?
(A) महाकौसल
(B) अग्रदूत
(C) प्रजाहितैषी
(D) छत्तीसगढ़ मित्र
Ans. (C) प्रजाहितैषी
Q.4 छत्तीसगढ़ में आयोजित नजीर अहमद स्मृति कप का संबंध किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) फ़ुटबॉल
(D) बेसबॉल
Ans. (A) क्रिकेट
Q.5 राज्य का प्रथम एथलेटिक्स स्टेडियम की स्थापना कहाँ की गयी है?
(A) बिलासपुर
(B) रायपुर
(C) दुर्ग
(D) भिलाई
Ans. (B) रायपुर
Q.6 छत्तीसगढ़ के दुतीय फ़िल्म घर-द्वार के निर्देशक कौन थे?
(A) निर्जन तिवारी
(B) अमिताभ बघेल
(C) किशोर शाहू
(D) विजय पांडे
Ans. (A) निर्जन तिवारी
Geological Structure of Chhattisgarh
Q.7 छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे लंबा सड़क पुल महानदी में किस स्थान पर बनाया गया है?
(A) भटगांव (जांजगीर)
(B) अछोटा(धमतरी)
(C) कटंगी (बलौदाबाजार)
(D) सूरजगढ़ (रायगढ़)
Ans. (D) सूरजगढ़ (रायगढ़)
Q.8 “सांवेरा-संकेत” नामक समाचार-पत्र का प्रकाशन कहाँ से होता था?
(A) कोरबा
(B) राजनांदगांव
(C) दुर्ग
(D) रायपुर
Ans. (B) राजनांदगांव
Q.9 प्रसिद्ध चंद्रहासिनी देवी का मंदिर किस राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित है?
(A) NH 153
(B) NH 154
(C) NH 130
(D) NH 353
Ans. (A) NH 153
Q.10 छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
(A) राजमोहनी देवी
(B) बिन्नी बाई
(C) प्रफुल्ल कुमारी
(D) जुगराज कुंवर
Ans. (C) प्रफुल्ल कुमारी
Q.11 छत्तीसगढ़ सरकार ने अहिंसा और गौ रक्षा के लिए कौन से सम्मान स्थापित किया है?
(A) मिनीमाता सम्मान
(B) गुरु घासीदास सम्मान
(C) महाराज अग्रसेन सम्मान
(D) यतीयतन लाल सम्मान
Ans. (D) यतीयतन लाल सम्मान
Q. 12 राज्य का प्रथम गुण्डाधुर पुरुस्कार किस खिलाड़ी को प्राप्त हुआ?
(A) आशीष अरोड़ा
(B) वीरेंद्र साहू
(C) रोहित शर्मा
(D) विराट कोहली
Ans. (A) आशीष अरोड़ा
Q.13 रामेस्वर दयाल किसका वास्तविक नाम है?
(A) स्वामी आत्मानंद
(B) महंत बुधारी दास
(C) गहिरा गुरु
(D) सुंदरलाल शर्मा
Ans. (A) स्वामी आत्मानंद
Q.14 छत्तीसगढ़ी भाषा में लेखन की सुरुवात किसने की?
(A) बाबू रेवाराम
(B) धर्मदास
(C) गोपाल मिश्र
(D) गहिरा गुरु
Ans. (A) बाबू रेवाराम
Q.15 छत्तीसगढ़ के जनकवि के रूप में किसको जाना जाता है?
(A) कोदू राम दलित
(B) हरि ठाकुर
(C) गोपाल। मिस्र
(D) श्रीकांत वर्मा
Ans. (A) कोदू राम दलित
Q.16 “गुंजी का शिलालेख “ तथा “किरारी का काष्ठ स्तम्भ लेख” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मुकुटधर पांडे
(B) बंशीधर पांडे
(C) श्रीकांत वर्मा
(D) लोचन प्रसाद पांडे
Ans. (D) लोचन प्रसाद पांडे
Q.17 “दुलरवां” नामक पत्रिका के लेखक कौन है?
(A) श्रीकांत वर्मा
(B) सुंदरलाल शर्मा
(C) माधव राव सप्रे
(D) ठाकुर छेदीलाल
Ans. (B) सुंदरलाल शर्मा
Q.18 किस साहित्यकार को छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम कवि माना जाता है?
(A) प्रहलाद दुबे
(B) सरला शुक्ला
(C) नरसिंह दास वैष्णव
(D) धर्मदास
Ans. (C) नरसिंह दास वैष्णव
Q.19 रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है?
(A) केशरी बाई
(B) बिन्नी बाई
(C) मुन्नी अप्पा
(D) श्याम बाई
Ans. (B) बिन्नी बाई
Q.20 छत्तीसगढ़ में प्रथम केंद्रीय नेतृत्व प्राप्त करने का श्रेय किसको जाता है?
(A) श्यामाचरण शुक्ल
(B) विधासचारण शुक्ल
(C) रविशंकर शुक्ल
(D) मोतीलाल वोरा
Ans. (B) विधासचारण शुक्ल
Q.21 छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रथम व्याकरण सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की?
(A) स्वराज त्रिवेदी
(B) मुकुटधर पांडे
(C ) खूबचंद बघेल
(D) हीरालाल काव्योपाध्याय
Ans. (D) हीरालाल काव्योपाध्याय
Q.22 छत्तीसगढ़ी कहानी “सुरही गइया” के रचनाकार कौन है?
(A) सीताराम मिश्र
(B) बलदेव प्रसाद मिश्र
(C) बंशीधर पांडे
(D) मुकुटधर पांडे
Ans. (A) सीताराम मिश्र
Q.23 छत्तीसगढ़ में कबीर पंथ के संस्थापक कौन है?
(A) शिवदास
(B) महंत दास
(C) चूड़ामणि
(D) नागमणि
Ans.(C) चूड़ामणि
Q.24 किस साहित्यकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा में रामायण की रचना की है?
(A) पंडित कुंजबिहारी
(B) पंडित बलदेवप्रसाद
(C) पंडित द्वारिका प्रसाद
(D) पंडित सुंदरलाल शर्मा
Ans. (D) पंडित सुंदरलाल शर्मा
Q.25 छत्तीसगढ़ में कौन से लेख़क बाल साहित्यकार के रूप में प्रषिद है?
(A) लक्ष्मण मस्तुरिया
(B) पालेश्वर शर्मा
(C) नारायणलाल परमार
(D) अमरदास
Ans. (C) नारायणलाल परमार
Q.26 छेरछेरा पर्व किस दिन मनाया जाता है?
(A) श्रावण माह की अमावस्या
(B) पौष माह की पूर्णिमा
(C) माघ माह की पूर्णिमा
(D) पौष माह की अमावस्या
Ans. B पौष माह की पूर्णिमा
Q.27 निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ का मूलतः पर्व नहीं है?
(A) हरेली
(B) छेरछेरा
(C) पोला
(D) ओणम
Ans. D ओणम
Q.27 छत्तीसगढ़ में कहाँ का दशहरा विख्यात है?
(A) कवर्धा
(B) गरियाबन्द
(C) पेण्ड्रा
(D) बस्तर
Ans. D बस्तर
Q.28 बस्तर में दशहरे के दौरान किसकी पूजा होती है?
(A) दन्तेश्वरी
(B) बम्लेश्वरी
(C) चन्द्रहासिनी
(D) सीता
Ans. A दन्तेश्वरी
Q.29 उराँव जनजातियों द्वारा मनाया जाने वाला कौन-सा त्यौहार मुख्यत: हरियाली आने की खुशी में मनाया जाता है?
(A) सरहुल
(B) करमा
(C) आमा खाई
(D) माटी तिहार
Ans. B. करमा
Q.30 किस पर्व में महिलाओं द्वारा भूमि पर कुण्ड (सगरी) बनाकर शिव-पार्वती की पूजा अपने पुत्र की लम्बी आयु की कामना के लिए की जाती है?
(A) हरछठ
(B) हरतालिका
(C) दशहरा
(D) दीपावली
Ans. A हरछठ
(A) दीपावली
(B) दशहरा
(C) नागपंचमी
(D) होली
Ans. A दीपावली