banner

Computer mcq in hindi , Computer GK Question & Answer


कंप्यूटर से सम्बन्धित  समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे DEO,Patwari,Hostal Wadern .CGVYAPAM,  SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET,  इत्यादि 

 

Computer mcq in hindi , Computer GK Question & Answer

Computer mcq in hindi , Computer GK Question - कंप्यूटर जीके,Computer Objective Questions With Answers In Hindi , Computer General Knowledge , Gk in Hindi, CG GK


1. डाक्यूमेंट का हार्ड कापी है


(A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ


B) फ्लॉपी डिस्क में स्टोर


C) सी.डी. में स्टोर


(D) हार्ड डिस्क में स्टोर


Ans. (A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ



2. यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है


(A) एप्पल आई.ओ.एस.


(B) नॉवेल नेटवेयर


(C) विंडोस फोन


(D) गूगल एड्राइड



Ans. (B) नॉवेल नेटवेयर



3. यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है


(A) लिनक्स


(B) फायरफॉक्स


(C) ओपन सोलारिस 


(D) फ्री बी. एस. डी.



Ans. (B) फायरफॉक्स



4. जी.पी.एस. उपकरण निम्न के द्वारा स्थानों को इंगित (चिन्हित) कर सकते हैं


(A) रेडियोधर्मी तरंगों


(B) लेज़रों


(C) उपग्रहों


(D) इनमें से कोई नहीं



Ans. (C) उपग्रहों



5. विकीलीक्स के संस्थापक कौन हैं ?


(A) तरुण तेजपाल 


(B) जूलियन असांजे


(C) निकलाउस विर्थ 


(D) बिल गेट्स



Ans. (B) जूलियन असांजे



6. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से डाटा प्रविष्ट करना एवं प्रोग्राम से डाटा (परिणाम) प्राप्त करने के संचालन को कहते हैं


(A) प्रोग्रामिंग


(B) इनपुट ऑपरेशन


(C) आउटपुट ऑपरेशन


(D) आई/ओ ऑपरेशन्स



Ans. (D) आई/ओ ऑपरेशन्स



7.  कौन-सा कम्प्यूटर सिस्टम का प्रोसेसर नहीं है ?


(A) AMD Sempron


(B) Intel Pentium


(C) Macintosh OSX


(D) 8086



Ans. (C) Macintosh OSX



8. सर्च परिणाम को आमतौर पर एक लाइन के परिणाम

के रूप में दर्शना


(A) टैग लिस्ट


(B) सर्च इंजिन पेजस


(C) सर्च इंजिन रिसल्ट पेजस


(D) कैटगरी लिस्ट



Ans. (C) सर्च इंजिन रिसल्ट पेजस



9. एक अमेरिकन विडियो-शेयरिंग वेबसाईट है।


(A) यू ट्यूब


(B) गूगल


(C) याहू


(D) अल्टा-विस्टा



Ans. (A) यू ट्यूब



10. स्पाइडर क्या है ?


(A) वेबसाईट देखने के लिए एक एप्लीकेशन


(B) एक कंप्यूटर वायरस


(C) एक प्रोग्राम जो वेबसाइटों की सूची है


(D) एक हैकर जो कारपोरेट कंप्यूटर सिस्टम को

ब्रेक करता है



Ans. (C) एक प्रोग्राम जो वेबसाइटों की सूची है




11. एक हैकर का आपके फोन या ई-मेल के द्वारा आपका पासवर्ड हासिल करना क्या कहलाता है ?


(A) स्पूफिंग


(B) फिसिंग


(C) स्पैमिंग


(D) बगिंग



Ans. (B) फिसिंग



12. यह एक गेमिंग कंसोल नहीं है


(A) गूगल पे


(B) एक्सबॉक्स


(C) प्ले स्टेशन


(D) निन्टेन्डो वाई



Ans. (A) गूगल पे



13. विडियो के संपीडन (compression) में निम्न में से कौन-सा फ्रेम का एक वर्ग (category of frames) नहीं है ?


(A) बी-फ्रेम


(B) आई-फ्रेम


(C) पी-फ्रेम


(D) एस-फ्रेम



Ans. (D) एस-फ्रेम




14. प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं ?


(A) एक


(B) दो


(D) चार


(C) तीन



Ans.(B) दो




15. निम्न में से कौन-सा पावरपॉइंट सॉफ्टवेयर का व्यू (दृश्य) नहीं है ?


(A) प्रेजेन्टेशन व्यू


(B) आउटलाइन व्यू


(C) स्लाइड्स व्यू


(D) स्लाइड शो व्यू



Ans. (A) प्रेजेन्टेशन व्यू



16. एम एस-वर्ड डाक्यूमेंट में जिस क्षेत्र में पेज नंबर डाला

जाता है, उसे कहते हैं


(A) हेडर मात्र


(B) पैराग्राफ


(C) फूटर मात्र


(D) हेडर या फूटर दोनों ही



Ans.(D) हेडर या फूटर दोनों ही



17. विडियो कान्फरेन्सिंग है


(A) टेलीफोन कॉल का आचरण


(B) टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के उपयोग से विडियो कॉल का आचरण


(C) टेलीस्कोपिक टेक्नोलॉजी के सेट के उपयोग से विडियो कान्फरेन्स का आचरण


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans.(B) टेलीकॉम टेक्नोलॉजी के उपयोग से विडियो कॉल का आचरण



18. निम्न में से कौन-सा आप को कहीं से भी ई-मेल एक्सेस करने की अनुमति देता हैं ?


(A) फोरम


(B) वेबलॉग


(C) वेबमेल इन्टरफेस


(D) मैसेज बोर्ड



Ans.(C) वेबमेल इन्टरफेस



19. रियुसेबल ऑप्टीकल स्टोरेज का संक्षिप्त रूप है


(A) सीडी


(B) सीडी-आरडब्ल्यू


(C) डीवीडी


(D) फ्लॉपी डिस्क



Ans.(B) सीडी-आरडब्ल्यू



20. डी.व्ही.डी. है?


(A) डिजिटल व्यू डिस्क


(B) डायनामिक वर्साटाइल डिस्क


(C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क


(D) डायनामिक वीडियो डिस्क



Ans. (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क



21. सी.पी.यू. का पूर्ण रूप है?


(A) सेंट्रल प्रोसेसिंग युनिट


(B) कंट्रोल प्रोसेसिंग युनिट


(C) सेंट्रल प्रोग्रामिंग युनिट


(D) कंट्रोल प्रोग्रामिंग युनिट



Ans. (A) सेंट्रल प्रोसेसिंग युनिट



22. कम्प्यूटर का ए.एल.यू. यूनिट है?


(A) जोड़ और घटाव कर सकता है


(B) सभी प्रकार के अंकगणितीय ऑपरेशन कर

सकता है


(C) तार्किक ऑपरेशन कर सकता है


(D) उपरोक्त सभी



Ans. (D) उपरोक्त सभी




23. कम्प्यूटर शुरू करते समय...........वायरस इक्सिक्यूट होता है।


(A) मैक्रो


(B) फ़ाइल इन्फेक्टर


(C) बूट सेक्टर


(D) सलामी सेविंग



Ans. (C) बूट सेक्टर



24. कम्प्यूटर में एल.सी.डी. मानीटर का आकार ......है।


(A) फ्लैट


B) ओवल


(C) सिलिंडर


(D) कोन


Ans. (A) फ्लैट



25. .............इक्सिक्यूटेबल और बूट सेक्टर्स दोनों को प्रभावित करता है।


(A) नॉन-रेसिडेन्ट वायरस


(B) बूट-सेक्टर वायरस


(C) पॉलीमॉर्फिक वायरस


(D) मल्टिपार्टाइट वायरस



Ans. (D) मल्टिपार्टाइट वायरस




26. लिनक्स एक.........ऑपरेटिंग सिस्टम है।


(A) ओपन सोर्स


(B) विंडोज


(C) मैक


(D) माइक्रोसॉफ्ट



Ans.(A) ओपन सोर्स



27. निम्न आप्टिकल मीडिया ग्रुप में से किसकी मेमोरी स्टोरिंग कैपेसिटी अधिकतम होती है ?


(A) डी.वी.डी.-आर.डब्ल्यू.


(B) डी.वी.डी.-आर.ओ.एम.


(C) ब्लू-रे


(D) डी.वी.डी.-आर.ए.एम.



Ans. (C) ब्लू-रे



28. निम्न में से................ को छोड़, बाकी सभी रिमूवेबल मीडिया में आते हैं।


(A) सी.डी.-आर.ओ.एम.


(B) डिस्केट


(C) डी.वी.डी.


(D) हार्ड डिस्क ड्राइव



Ans.(D) हार्ड डिस्क ड्राइव



29. CDs और DVDs किस प्रकार के यंत्र है ?


(A) इनपुट


(B) आउटपुट


(C) स्टोरेज


(D) साफ्टवेयर



Ans.(C) स्टोरेज



30. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आउटपुट डिवाईस नहीं है ?


(A) प्रिंटर


(B) स्कैनर


(C) मॉनिटर


(D) प्रोजेक्टर



Ans.(B) स्कैनर



31. .PNG को सूचित करता है।


(A) इमेज फाईल


(B) मूवी/एनीमेशन फाईल


(C) ऑडियो फाईल


(D) एम एस-ऑफिस डाक्यूमेंट



Ans. (A) इमेज फाईल



32. एक वीडियो........... के सीक्वेन्स का बना होता है।


(A) फ्रेम्स


(B) सिग्नल्स


(C) पैकेट्स


(D) स्लॉट्स



Ans.(A) फ्रेम्स



33. वीडियो कम्प्रेस के लिए...........का उपयोग होता है।


(A) एम.पी.ई.जी. 


(B) जे.पी.ई.जी.


(C) जे.पी.जी. 


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans.(A) एम.पी.ई.जी. 



34. डी.ओ.एस. का पूर्ण रूप है?


(A) डिस्क ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर


(B) डिजिटल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर


(C) डिजिटल ऑपरेटिंग सिस्टम


(D) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम



Ans.(D) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम



35. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम

नहीं है ?


(A) एम एस विंडोज


(B) क्रोम


(C) विंडोज एन टी


(D) सोलरिस 



Ans.(B) क्रोम




36. Ctrl+V का उपयोग कर्सर पर क्लिपबोर्ड की कंटेन्ट्स

को................... करने के लिये किया जाता है।


(A) कट


(B) कॉपी


(C) पेस्ट


(D) अंडू



Ans.(C) पेस्ट



37. किस मेन्यू में आप स्लाइड डिज़ाइन, स्लाइड लेआउट, आदि जैसी सुविधाएँ पा सकते हैं ?


(A) इन्सर्ट मेन्यू


(B) फॉरमैट मेन्यू


(C) टूल्स मेन्यू


(D) स्लाइड शो मेन्यू



Ans.(B) फॉरमैट मेन्यू



38. कम्प्यूटर का उपयोग किस क्षेत्र में कर सकते हैं ?


(A) दूरसंचार


(B) बैंकिंग


(C) चिकित्सा


(D) उपरोक्त सभी



Ans.(D) उपरोक्त सभी



39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कम्प्यूटर का प्रमुख भाग नहीं है?


(A) सी.पी.यू. 


(B) यू.पी.एस.


(C) ए.एल.यू.


(D) सी.यू. की मुख्य



Ans. (B) यू.पी.एस.




40. निम्नलिखित में से कौन-सी एक कम्प्यूटर की क्रिया नहीं है?


(A) डेटा संग्रहण


(B) डेटा भंडारण


(C) डेटा विश्लेषण


(D) डेटा प्रोसेसिंग



Ans.(C) डेटा विश्लेषण



41. सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले ग्राफिक्स का उत्पादन किया जा सकता है


(A) लेजर प्रिंटर द्वारा


(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर द्वारा


(C) इंकजेट प्रिंटर द्वारा


(D) प्लॉटर द्वारा


Ans.(D) प्लॉटर द्वारा



42. वेब सर्च इंजिन.............. के द्वारा बहुत से वेब पेज़ की सूचना एकत्रित करते हैं।


(A) वेब ऑर्गनाइजर


(B) वेब क्राउलर


(C) वेब रूटर


(D) वेब इंडेक्सर



Ans. (B) वेब क्राउलर



43. याहू, इंफोसीक और लीकोस.........हैं|


(A) सर्च इंजिन


(B) ब्राउजर्स


(C) न्यूज ग्रुप


(D) फ्रंट पेज



Ans.(A) सर्च इंजिन



44. डेट, टाइम और सिस्टम कॉनफिगरेशन स्टोर करने

वाले नॉन-वोलाटाइल चिप का क्या नाम है ?


(A) आर.ए.एम. 


(B) सी.एम.ओ.एस.


(C) जे.ई.ई.टी.


(D) एफ.ई.टी.


Ans.(B) सी.एम.ओ.एस.


45. कर्सर को टेक्स्ट की एक पंक्ति की शुरुआत में ले

जाने के लिये कौन-सी शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है


(A) Esc


(B) Enter


(C) Home


(D) Pageup



Ans.(C) Home




46. एक मशीन से दूसरे में इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रान्सफर करने के लिए, निम्न में से कौन-सा टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल का उपयोग होता है ?


(A) आर.पी.सी. 


(B) एफ.टी.पी.


(C) एस.एन.एम.पी. 


(D) एस.एम.टी.पी.



Ans. (D) एस.एम.टी.पी.



47. निम्न में से किस टोपोलॉजी का सबसे ज्यादा भरोसा होता है?


(A) रिंग


(B) मेश


(C) बस


(D) स्टार



Ans. (B) मेश



48. इंटरनेट से जुड़े हर कंप्यूटर को पहचाने जाने के लिए उपयोगी यूनिक फोर-पार्ट स्ट्रिंग......... को कहा जाता है।


(A) आई.पी. एड्रेस


(B) होस्ट नेम


(C) डोमेन नेम


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans. (A) आई.पी. एड्रेस




49. निम्नलिखित में से कौन-सा एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है ?


(A) डेज़ी व्हील


(B) इंकजेट


(C) लेजर


(D) थर्मल



Ans. (A) डेज़ी व्हील



50. इंकजेट प्रिंटर का वर्गीकरण कर सकते हैं


(A) कैरेक्टर प्रिंटर में


(B) इंक प्रिंटर में


(C) लाइन प्रिंटर में


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans. (C) लाइन प्रिंटर में



51. कम्प्यूटर के इनपुट डिवाइस का क्या कार्य है ? 


(A) अन्य सभी यूनिट्स को निर्देश देने के लिये


(B) यूनिट्स से डाटा प्राप्त करने के लिये


(C) सी.पी.यू. या मेमोरी में डाटा डालने के लिये


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans. (C) सी.पी.यू. या मेमोरी में डाटा डालने के लिये




52. इनमें से कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?


(A) Android OS


(B) Ubuntu


(C) Solaris


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans. (D) उपरोक्त में से कोई नहीं




53. 1 TB बराबर होता है :


(A) 210 Byte


(B) 220 Byte


(C) 230 Byte


(D) 240 Byte



Ans. (D) 240 Byte



54. इनमें से कोई एक सर्च इंजिन नहीं है?


(A) Google


(B) Yahoo!


(C) MSN


(D) Quora



Ans. (D) Quora




55. इनमें से कोई एक इम्पैक्ट प्रिंटर नहीं है?


(A) लाईन प्रिंटर


(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर


(C) थर्मल प्रिंटर


(D) डेजी व्हील प्रिंटर



Ans.(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर




56. पेरीफेरल डिवाइसेस् को वर्गीकृत कर सकते हैं :


(A) इनपुट डिवाइसेस


(B) आउटपुट डिवाइसेस्


(C) स्टोरेज डिवाइसेस्


(D) उपरोक्त सभी



Ans. (D) उपरोक्त सभी



57. एक विडियो.................का क्रम होता है


(A) slots


(B) packets


(C) signals


(D)frames



Ans.(D)frames




58. इनमें से कोई एक ई-मेल सुविधा प्रदान नहीं करता

है?


(A) Google


(B) Yahoo


(C) Oracle


(D) Rediff



Ans. (C) Oracle



59. DOS का पूर्ण रूप है :


(A) Disk Operating System


(B)Data Operating System


(C) Disk Operating Software


(D) Data Operating Software



Ans. (A) Disk Operating System



60. pdf का पूर्ण रूप है


(A) Portable Document File


(B) Portable Document Format


(C) Portable Data File


(D) Portable Data Format



Ans. (B) Portable Document Format



61. एन्टीवायरस एक..................है।


(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर


(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर


(C) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर


(D) नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर



Ans. (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर



62. एक मल्टीमीडिया डॉक्यूमेन्ट में होता है :


(A) आडियोस् और विडियोस्


(B) टेक्स्ट्स और ईमेजेस्


(C) दोनों (A) और (B)


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans.(C) दोनों (A) और (B)



63. प्रिंटर की गुणवत्ता मापी जाती है :


(A) dots per cm


(B) pages per minute


(C) dots per inch


(D) उपरोक्त में से कोई नहीं



Ans.(C) dots per inch



64. गूगल....................सर्विसेस प्रदान करता है।


(A) मेलिंग और सचिंग


(B) ब्राउजिंग और सचिंग


(C) दोनों (A) और (B)


(D) केवल (A) लेकिन (B) नहीं



Ans.(C) दोनों (A) और (B)



65. इनमें से कोई एक कम्प्यूटर का आउटपुट डिवाइस है:


(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर


(B) प्लॉटर


(C) बार कोड्स


(D) स्मार्ट कार्ड्स



Ans.(B) प्लॉटर



66. निम्नलिखित में से कौन-से सिर्फ लाइन प्रिन्टर के ग्रुप हैं?


(A) डॉट- मैट्रिकस प्रिंटर, ड्रम प्रिंटर


(B) ड्रम प्रिंटर, चेन/बैन्ड प्रिंटर


(C) चेन/बैन्ड प्रिंटर, इन्कजेट प्रिंटर


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans.(B) ड्रम प्रिंटर, चेन/बैन्ड प्रिंटर



67. वह प्रिंटर, जिस पर कैरेक्टर (छाप) या अक्षर किसी मैकेनिकल इम्पैक्ट के बिना बनते हैं, उसे कहते हैं-


(A) लाइन प्रिंटर


(B) इम्पैक्ट प्रिंटर


(C) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर


(D) पेज प्रिंटर



Ans.(C) नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर



68. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नही हैं?


(A) लिनक्स


(B) विन्डोज


(C) ऑपनसोलारिस 


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



69. निम्नलिखित में से कौन-से सिर्फ लाइन प्रिन्टर के ग्रुप हैं?


(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत


(B) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत


(C) युटिलिटिज के अन्तर्गत


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (A) सिस्टम सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत



70. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग करते थे


(A) मैगनेटिक कोर 


(B) वैक्यूम ट्यूब


(C) सिलिकॉन चिप 


(D) ट्रांजिस्टर



Ans.(B) वैक्यूम ट्यूब



71. MPG किस तरह के फाइल इक्स्टेन्शन है


(A) आडिया


(B) इमेज


(C) वीडियो


(D) फ्लैश



Ans.(C) वीडियो




72. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का आधारभूत कार्य नहीं है?


(A) इनपुट एक्सेप्ट करना 


(B)टेक्स्ट कापी करना


(C) डेटा प्रोसेस करना


(D) डेटा स्टोर करना



Ans. (B)टेक्स्ट कापी करना



73. एक निर्गम (Output) कागज के मुद्रण हेतु, वह प्रिन्टर जो प्रकाश किरण का प्रयोग करता है और स्याही के कण कागज पर संचारित होते हैं उसे सबसे अच्छा वर्गीकृत किया जाता है-


(A)बीम प्रिन्टर के रूप में


(B) कैरेक्टर प्रिन्टर के रूप में


(C) लेजर प्रिन्टर के रूप में


(D) लाइन प्रिन्टर के रूप में



Ans. (C) लेजर प्रिन्टर के रूप में



74. ऑपन-सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से सही हैं?


(A) उबुन्दु, स्यूज 


(B) स्यूज, मैन्ड्रीवा


(C) उबुन्दु , डेबियन 


(D) उपर्युक्त सभी



Ans.(D) उपर्युक्त सभी



75.  A2: A4 इंगित करता है-


(A) केवल सेल A3


(B) सेल A2 से सेल A4


(C) केवल A2 से सेल A4


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (B) सेल A2 से सेल A4



76. एक पैराग्राफ इन्डेन्ट बढ़ाने के लिए शॉर्ट की का प्रयोग करें।


(A) Ctrl +I 


(B) Ctrl + E


(C) Ctrl + L 


(D) Ctrl+M



Ans. (D) Ctrl+M



77. वेरीफिकेशन की प्रक्रिया है-


(A) ऐक्सेस 


(B) लॉगिन की


(C) लॉगआउट की 


(D) औथेन्टिकेशन की



Ans. (D) औथेन्टिकेशन की



78. निम्नलिखित में से कौन ऐड्रेस हर रोज नहीं बदलता हैं?


(A) स्टैटिक आइ. पी


(B) डायनामिक आइ. पी.


(C) यूनिक आइ. पी.


(D) कौमन नेम और नंबर



Ans. (C) यूनिक आइ. पी.



79. एफ. टी. पी. का उपयोग होता है


(A) वेबसाइट डिजाइनिंग में


(B) इन्टरनेट से जोड़ने के लिए


(C) इन्टरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर फाइलों को ट्रान्सफर करने के लिए


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (C) इन्टरनेट पर एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर फाइलों को ट्रान्सफर करने के लिए




80. निम्नलिखित में से कौन-सा मैलिसियस प्रोग्राम अपने आप नकल नहीं करता?


(A) वायरस


(B) ट्रोजन हॉर्स


(C) वार्म


(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं



Ans. (B) ट्रोजन हॉर्स



81. सामान्य रूप में एक मल्टिमीडिया कम्प्यूटर सिस्टम के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी अनिवार्य आवश्यकता नहीं हैं?


(A) तेज CPU


(B) छोटी स्टोरेज डिवाइस


(C) बड़ी मेन मेमोरी


(D) अच्छा ग्राफिक्स टर्मिनल



Ans. (B) छोटी स्टोरेज डिवाइस



82. CPU किस तरह के फाइलों का फाइल इक्स्टेशन हैं?


(A) ऑडियो


(B) इमेज


(C) वीडियो


(D) फ्लैश



Ans. (C) वीडियो



83. एक स्टोरेज लोकेशन में डेटा डालने की प्रक्रिया को कहा जाता है -


(A) रीडिंग


(B) राइटिंग.


(C) कन्ट्रोलिंग 


(D) हैन्डशेकिंग



Ans. (C) कन्ट्रोलिंग



84.  निम्नलिखित में से कौन-सा नॉन-वोलटाइल मेमोरी के नाम से जाना जाता हैं?


(A) CD-ROM 


(B) DVD-ROM


(C) हार्ड डिक्स


(D) उपर्युक्त सभी



Ans. (D) उपर्युक्त सभी



85. निम्नलिखित में से किसमें मैग्रेटिक डिस्क की तुलना में अधिक डेटा ऐक्सेस करने की गति हैं?


(A) CD-ROM 


(B) CD-RW


(C) DVD


(D) इनमें से कोई नहीं


Ans. (D) इनमें से कोई नहीं



86. सर्च इंजन क्या है?


(A) एक हार्डवेयर कम्पोनेन्ट


(B) एक प्रोग्राम जो इंजनों की खोज है


(C) एक प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है


(D) एक मशीनरी इंजन जो डेटा की खोज करती है



Ans. (C) एक प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब में दस्तावेजों की खोज करता है



87. यू-ट्यूब क्या हैं?


(A)ई-मेल


(B)विडियो मेकर


(C)विडियो शेयरिंग वेबसाईट


(D)विडियो सॉफ्टवेयर



Ans. (C)विडियो शेयरिंग वेबसाईट



88. निम्नलिखित में स कौन-सा इम्पैक्ट टाइम प्रिंटर नहीं हैं?


(A)ड्रम प्रिंटर


(B)चेन प्रिंटर


(C)बैण्ड प्रिंटर


(D) उपरोक्त में कोई नहीं



Ans. (D)उपरोक्त में कोई नहीं




89. निम्नलिखित में से कौन-सा हाई लेवल लैंग्वज को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता हैं?


(A) ऐसेम्बलर


(B) कम्पाईलर


(C) (a)तथा (b) दोनों 


(D) उपरोक्त में कोई नहीं



Ans. (B) कम्पाईलर



90.  निम्नलिखित में से किसके पहुँच के लिए इन्टरनेट कनेक्टीविटि की आवश्यकता होती हैं?


(A)फेसबुक


(B)ट्विटर


(C)वाट्सअप


(D) उपरोक्त सभी



Ans. (D)उपरोक्त सभी




96.  निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट डिवाइस नही हैं?


(A)प्लॉटर


(B)माउस


(C)स्केनर


(D)की-बोर्ड



उत्तर-(A)प्लॉटर



97(A)थर्मल फ्लैट बेड


(B)कैथोड रे ट्यूब


(C)लिविवड क्रिस्टल डिस्प्ल


(D)लाईट एमिटिंग डायोड



Ans. (A)थर्मल फ्लैट बेड



98.  कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण आधार हैं?


(A)ट्रांजिस्टर


(B)बाइनरी अंकगणित


(C) (a)तथा (b) दोनों


(D) उपरोक्त में कोई नहीं



Ans. (B)बाइनरी अंकगणित



99. निम्नांकित में से किसे (इम्पैक्ट प्रिंटर ) कहते हैं?


(A)प्लॉटर


(B)लेजर प्रिंटर


(C)इंकजेट प्रिंटर


(D)डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर



Ans. (D)डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर



100. हानिकारक प्रोग्राम का पता लगाकर रोकने एवं हटाने का कार्य संपादित करने वाले सॉफ्टवेयर को कहते हैं?


(A) वोर्म


(B) ट्रोजन होर्स


(C) एन्टी वायरस 


(D) वायरस



Ans. (C) एन्टी वायरस






Post a Comment

Previous Post Next Post