banner

छत्तीसगढ़ समान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर - CG GK in Hindi

छत्तीसगढ़ समान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर - CG GK in Hindi, CG GK Online Test, CG GK MCQ, CG GK 2022,Chhattisgarh  MCQ

छत्तीसगढ़ समान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर - CG GK in Hindi, CG GK Online Test, CG GK MCQ, CG GK 2022,Chhattisgarh  MCQ

 दोस्तों अगर आप स्टेट लेवल की परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो आप को स्टेट  से संबंधित जानकारी होना जरुरी है। राज्य के अंदर के लोक कला, नृत्य,गीत,संगीत,भाषा, राज्य रहने वाले जनजातियोे और भी राज्य से जु़डी महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में जानकरी होना जरुरी है। प्रतियोगी परीक्षा में राज्य से जुडी प्रश्न आते हीं आते हैं, इसे नजर अंदाज नही कर सकते ।

 आज हम इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ राज्य के नृत्य,गीत,कला से संबंधित कुछ मिक्स प्रश्न उत्तर को देखेंगे । ये सभी प्रश्न आपको आने वाले परीक्षाओ में हेल्प करेगी। आप अगर पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को देखेंगे तो पायेंगे इनमें ऐसे प्रश्न भी शमिल हैं जो परीक्षा में आ चुके हैं। आप इन प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढीयेगा। 


Q_1. गौरी नृत्य किस नृत्य को कहा जाता है?

(A) पन्थी नृत्य

(B) चन्दैनी नृत्य

(C) सुआ नृत्य

(D) राउत नृत्य


Ans. C    सुआ नृत्य


Q_2. बिल्मा नृत्य कब आयोजित होता है?

(A) ग्रीष्म ऋतु में 

(B) वर्षा ऋतु में

(C) शीत ऋतु में

(D) वसन्त ऋतु में


Q_3. डण्डा नाच कहा जाता है?

(A) थापती नाच

(B) शैला नाच

(C) बिल्मा नाच

(D) परधौनी नाच


Ans.  (B) शैला नाच


Q_4. परधौनी नृत्य किस अवसर पर किया जाता है?

(A) विवाह

(B) उपनयन

(C) जन्म

(D) दशहरा


Ans. (A).  विवाह


Q_5. निम्न में से सही कथन नहीं है

1. लोककलाएँ संस्कृति की संवाहक नहीं होती है।

2. लोककलाओं में किसी घटना के माध्यम से इतिहास - पंस्कृति के दर्शन होते है।

3. लोककलाएँ लोक मानस की मूल भावनाओं को प्रदर्शित करती हैं।


कूट


(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) केवल 3

(D) ये सभी


Ans. (A) केवल 1


Q_6. रहस का आयोजन किया जाता है?

(A) बेड़ा

(B) गति

(C) हेमारू

(D) होला


Ans. (A) बेड़ा में 


Q_7. पण्डवानी की कितनी शाखाएँ हैं?

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार


Ans. (B) दो


Q_8. टिमटिमी क्या है?

(A) कला

(B) चित्रकारी

(C) वाद्य

(D) लोककला


Ans. (C )वाद्य


Q_9. निम्न में से वाद्य यन्त्र है?

(A) तम्बूरा

(B) तीनतरिया

(C) चिकारा

(D) ये सभी


Ans. (D) ये सभी


Q_10. गोदना किसका प्रतीक है?

(A) कृषि

(B) लोक जीवन

(C) इनमें से कोई नहीं

(D) जाति


Ans. (B) लोक जीवन


Q_11. भतरानाट का एक अन्य नाम है?

(A) गेहू नाट

 (B) वाड़ी नाट

(C) भरतू नाट

 (D) उड़िया नाट


Ans. (D) उड़िया नाट

Q_12. निम्न में से शिल्प कला है। 

(A) काष्ठ शिल्प

(B) मिट्टी शिल्प

(C) लोह शिल्प

(D) ये सभी


Ans. (D)  ये सभी


Q_13. बेलगूर मण्डावी का जन्म हुआ है?

(A) रायपुर

(B) बस्तर

(C) नारायणपुर 

(D) दुर्ग


Ans. (C)  नारायणपुर


Q_14.  बेलगूर मण्डावी किस जनजाति के चित्रकार है?

(A) भतरा 

(B) मुड़िया

(C) मुरिया

(D) माड़िया


Ans. (B)  मुड़िया


Q_15. निम्न पर विचार कीजिए तथा सत्य कथन का चयन कीजिए


1. मिट्टी शिल्प आदि शिल्प है।

2 बस्तर का मिट्टी शिल्प अलग पहचान रखता है।

कूट

(A)  केवल 1

(b)  केवल 2

(C)  1 और 2

(D) इनमें से कोई नहीं


Ans. (C)  1 और 2


Q_16. डण्डा मूलतः किस भाषा का गीत है?

(A) छत्तीसगढ़ी

(B) उड़िया

(C) मराठी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Ans.(A)  छत्तीसगढ़ी


Q_17.सुमेलित कीजिए

   सूची।                                              सूची ॥
(कलाकार)                                   (सम्बन्धित कार्य)
A. अशोक मिश्रा.                     1. अँधेर नगरी
B. भैयालाल हेड़ाऊ                  2. सद्गति
C. डॉ. शंकर शेष                     3. बेटों का बाप
D. निरंजन महावर                   4. भारत का लोक रंगमंच

कूट
         A      B      C       D
(A)    1      2       3       4
(B)    2       3      1       4
(C)    1       2      4       3
(D)    4      1      2        3



Ans.( A)    1      2       3       4


Q_18. पद्मश्री से सम्मानित महिला है?

(A) ऋतु वर्मा

(B) तीजनबाई

(C) रेखा यादव 

(D) प्रभा यादव


Ans. (B)  तीजनबाई


Q_19. सरहुल किस जनजाति का पारम्परिक नृत्य है?

(A) उराँव

(B) गोण्ड

(C) मुरिया

(D) भतरा


Ans. (A)  उराँव


Q_20. मुड़िया जनजाति की कल्पनाओं का व्यवहारिक गीत है,?

(A) जागर

(B) हुल्की पाटा

(C) देवार

(D) भड़वनी


Ans. (B ) हुल्की पाटा


Q_21. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य क्या है?

(A) सुआ

(B) पन्थी

(C) करमा

(D) चन्दैनी


Ans.( A) सुआ


Q_22. नाचा लोकनाट्य किस उत्सव पर किया जाता है?

(A) होली

(B) विवाह

(C) दशहरा

(D) दिवाली


Ans. (B) विवाह


Q_23. चन्दैनी गोंदा क्या है?

(A) लोकनाट्य

(B) संगीत

(C) लोकनृत्य

(D) इनमें से कोई नहीं


Ans.( A) लोकनाट्य


Q_24. नृत्य विहीन प्रमुख छत्तीसगढ़ी लोकगीत है?

(A) डण्डा

(B) बाँस

(C) करमा

(D) तचौरी


Ans. (B). बाँस


Q_25. दीपावली के पश्चात् बस्तर में मनाए जाने वाले किस त्यौहार में पृथ्वी की पूजा की जाती है?

(A) माटी तिहार

(B) दियारी

(C) गोचा

(D) चैत्रई


Ans. (A) माटी तिहार


Q_26. बस्तर का प्रसिद्ध दशहरा छत्तीसगढ़ में कितने दिनों तक मनाया जाता है?

(A) 13

(B) 15

(C) 18

(D) 20


Ans. (A) 13


Q_27. कुश्ती का खेल किस विशेष त्यौहार के अवसर पर खेलने की परम्परा है?

(A) रथयात्रा

(B) गुडी पर्व

(C) नागपंचमी

(D) हरछठ


Ans. C  नागपंचमी


Q_28. जादू-टोना, तन्त्र-मन्त्र आदि के लिए कौन-से त्यौहार को उपयुक्त माना जाता है?

(A) नागपंचमी

(B) हरेली

(C) दीपावली

(D) होली


Ans. B हरेली


Q_29. हरतालिका (तीज) त्यौहार किसके लिए महत्त्वपूर्ण है?

(A) पुरुष

(B) स्त्री

(C) बालक

(D) बालिका


Ans. B स्त्री


Q_30. हरेली नामक पर्व किस दिन मनाया जाता है?

(A) कार्तिक अमावस्या

(B) श्रावण पूर्णिमा

(C) पौष पूर्णिमा 

(D) बैसाख पूर्णिमा


Ans. B श्रावण पूर्णिमा


Q_31. गेड़ी का महत्त्व किस त्यौहार के अवसर पर होता है?

(A) दीपावली

(B) हरेली

(C) होली

(D) पोला


Ans. B हरेली


Q_32. बस्तर में दशहरे के दौरान किसकी पूजा होती है?

(A) दन्तेश्वरी

(B) बम्लेश्वरी

(C) चन्द्रहासिनी

(D) सीता


Ans. A दन्तेश्वरी


Q_33.  उराँव जनजातियों द्वारा मनाया जाने वाला कौन-सा त्यौहार मुख्यत: हरियाली आने की खुशी में मनाया जाता है?

(A) सरहुल

(B) करमा

(C) आमा खाई 

(D) माटी तिहार


Ans. B. करमा


Q_34. किस पर्व में महिलाओं द्वारा भूमि पर कुण्ड (सगरी) बनाकर शिव-पार्वती की पूजा अपने पुत्र की लम्बी आयु की कामना के लिए की जाती है?

(A) हरछठ

(B) हरतालिका

(C) दशहरा

(D) दीपावली


Ans. A हरछठ


Q_35. राउत नाचा किस त्यौहार के आसपास मनाया जाता है?

(A) दीपावली

(B) दशहरा

(C) नागपंचमी

(D) होली


Ans. A दीपावली


इन्हें भी पढ़ें-


Post a Comment

Previous Post Next Post