छत्तीसगढ़ में कल्चुरि राजवंश के मुख्य शासक । कलचुरी कालीन इतिहास । छत्तीसगढ़ में कलचुरी शासन ( Chief ruler of the Kalchuri dynasty in Chhattisgarh. Kalchuri carpet history. Kalchuri rule in Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में कल्चुरि राजवंश
नौवीं शताब्दी में कल्चुरियों ने साम्राज्य विस्तार किया और वामराजदेव ने गोरखपुर प्रदेश पर आधिपत्य स्थापित कर अपने भाई लक्ष्मणराज को राजगद्दी पर बैठाया तथा वे सरयूपार के कल्चुरि कहलाए।
वामराजदेव के पुत्र ने त्रिपुरी को अपनी राजधानी बनाया था।
वामराजदेव की कालिंजर प्रथम और त्रिपुरी द्वितीय राजधानी रही थी। इस प्रकार वामराजदेव त्रिपुरी के कल्चुरि वंश के संस्थापक थे। यह जबलपुर से 6 मील दूरी पर स्थित है एवं इसका वर्तमान नाम तेवर है। इस समय कल्चुरियों को चैटूय या चन्दि नरेश कहा जाता था।
त्रिपुरी में स्थायी रूप से राजधानी स्थापित करने का श्रेय कोकल्ल प्रथम (875-900 ई.) कोप्राप्त है। कोकल्ल अत्यन्त प्रतापी एवं कुशल राजा था, उसकी विजयों का उल्लेख बिलहरी लेख में मिलता है।
उसका विवाह चन्देल वंश में और उसकी पुत्री का विवाह राष्ट्रकूटवंशी कृष्ण द्वितीय के साथ हुआ था, इससे उसकी शक्ति का पता चलता है। भारत के इतिहास में कल्चुरि राजवंश का स्थान महत्त्वपूर्ण है। "550 से लेकर 1740 ई. तक लगभग 1200 वर्षों की अवधि में कल्चुरि नरेश उत्तर अथवा दक्षिण भारत के किसी-न-किसी प्रदेश पर राज्य करते रहे। शायद ही किसी राजवंश ने इतने लम्बे समय तक राज्य किया हो।
रतनपुर के कल्चुरि
रतनपुर की शाखा की स्थापना दक्षिण कोशल में कलिंगराज ने की थी, जो कोकल्लदेव द्वितीय का पुत्र था। उसका उत्तराधिकारी कमलराज था। उसके उत्तराधिकारी रतनदेव (प्रथम) ने रतनपुर नामक नगर की स्थापना की तथा उसे अपनी राजधानी बनाया।
कलिंगराज (990-1020 ई.)
कल्चुरियों के वास्तविक साम्राज्य की स्थापना कलिंगराज द्वारा मुम्मण (वर्तमान में तुम्मान) को राजधानी बनाकर की गई। इसने 1020 ई. तक शासन किया था। यह कोकल्लदेव द्वितीय का पुत्र था। इसका उत्तराधिकारी कमलराज था।
कमलराज (1020-45 ई.)
कलिंगराज का उत्तराधिकारी उसका पुत्र कमलराज 1020 ई. में शासक हुआ था। त्रिपुरी कल्चुरि के शासक गांगेयदेव द्वारा उत्कल पर आक्रमण के समय कमलराज ने उसकीसहायता की थी।
रतनदेव अथवा रतनराज प्रथम (1045-65 ई.)
इसने 1050 ई. में रतनपुर नामक नगर की स्थापना कर राजधानी तुम्मान से रतनपुर स्थानान्तरित की थी। प्रसिद्ध महामाया मन्दिर का निर्माण रतनदेव द्वारा कराया गया था।
पृथ्वीदेव प्रथम (1065-95 ई.)
इसके शासनकाल की सर्वप्रथम तिथि रायपुर ताम्रपत्र से कल्चुरि सम्वत् 821 अर्थात् 1095 ई. ज्ञात होती है।इसने सकल कोशलाधिपति की उपाधि धारण की थी तथा वह कोशल के 21,000 ग्रामों का अधिपति था।
जाज्वल्यदेव प्रथम (1095-1120 ई.)
जाज्ज्वल्यदेव प्रथम अपने पिता पृथ्वीदेव प्रथम के बाद लगभग 1095 ई. में रतनपुर का शासक हुआ। इसके रतनपुर शिलालेख में इसकी विजयों का विवरण मिलता है जाज्ज्वल्यदेव ने चक्रकूट के छिन्दक नागवंशी शासक सोमेश्वर को दण्ड देने के उद्देश्य से उसकी राजधानी को जला दिया तथा उसे मन्त्रियों व रानियों सहित कैद कर लिया था, किन्तु उसकी माता के अनुरोध पर मुक्त भी कर दिया था।इसने जाज्ज्वल्यदेव नगर (वर्तमान जांजगीर) की स्थापना की तथा पाली के शिव मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया था, जो आज भी सुरक्षित है। इसने अपने स्वर्ण सिक्कों पर श्रीमज्जाजल्यदेव एवं गजशार्दूल अंकित करवाया था।
रतनदेव द्वितीय (1120-35 ई.
जाज्जवल्यदेव प्रथम के पश्चात् रतनदेव द्वितीय कल्चुरि सम्वत् 878 अर्थात् 1127 ई. में शासक हुआ था। इसने त्रिपुरी के कल्चुरियों की अधिसत्ता को अस्वीकार कर दिया,अत: त्रिपुरी के राजा गयाकर्ण ने इस पर आक्रमण किया था, किन्तु उसे सफलता नहीं प्राप्त हुई।
इसी समय गंगवंशी राजा अनन्त वर्मा चोडगंग ने भी रतनपुर के कल्चुरि राज्य पर आक्रमण किया, किन्तु शिवरीनारायण के पास हुए युद्ध में उसे पराजित होकर लौटना पड़ा।
पृथ्वीदेव द्वितीय (1135-65 ई.)
रतनदेव द्वितीय का उत्तराधिकारी उसका पुत्र पृथ्वीदेव द्वितीय हुआ था। उसका सर्वप्रथम अभिलेख कल्चुरि सम्वत् 890अर्थात् 1138 ई. का है। इसके शासनकाल में रतनपुर का कल्चुरि साम्राज्य अत्यन्त विस्तृत हो गया था।
उसका अन्तिम रतनपुर अभिलेख कल्चुरि सम्वत् 915 अर्थात् 1163 ई. का है। राजिम अभिलेख पृथ्वीदेव द्वितीय से सम्बन्धित है।
जाज्जवल्यदेव द्वितीय (1165-78 ई.)
रतनपुर के सिंहासन पर पृथ्वीदेव द्वितीय का उत्तराधिकारी जाज्ज्वल्यदेव द्वितीय हुआ था। इसके शासन की सर्वप्रथम ज्ञात तिथि मल्हार शिलालेख कल्चुरि सम्वत् 919 अर्थात् 1167 ई. से मिलती है।इसके शासनकाल में त्रिपुरी के कल्चुरि राजा जयसिंह ने आक्रमण किया था, किन्तु वह असफल रहा था।
रतनदेव तृतीय (1178-98 ई.
जगदेव के पश्चात् उसके पुत्र रतनदेव तृतीय के विषय में जानकारी खरौद शिलालेख से मिलती है। यह जगदेव की रानी सोमल्ला का पुत्र था।उसके शासनकाल में अराजकता की स्थिति निर्मित हो गई थी, इससे निपटने हेतु उसने एक ब्राह्मण गंगाधर को प्रधानमन्त्री बनाया और उसकी सहायता से उसने स्थिति पर नियन्त्रण प्राप्त किया था।
गंगाधर ने खरौद के लखनेश्वर मन्दिर के सभी मण्डपों का जीर्णोद्धार कराया था।
प्रतापमल्ल (1198-1222 ई.)
रतनदेव तृतीय के पश्चात् प्रतापमल्ल शासक हुआ था। उसके तीन ताम्रपत्र पेण्ड्राबन्ध, कोनारी एवं बिलाईगढ़ नामक स्थानों से क्रमश: 1213 ई., 1216 ई. एवं 1217 ई. (सम्वत् 965, 968 एवं 969) के प्राप्त हुए हैं। उसके ताँबे के चक्राकार एवं षट्कोणाकार सिक्के प्राप्त हुए हैं, जिनमें सिंह और कटार की आकृति मिलती है।वाहरेन्द्र अथवा बाहर साय (1480-1525 ई.)
इसका एक अभिलेख रतनपुर के विक्रम सम्वत् 1552 (1495-96 ई.) तथा दो शिलालेख कोसंगई से प्राप्त हुए हैं, इनमें से एक विक्रम सम्वत् 1570 अर्थात् 1513 ई. का है तथा दूसरा तिथिविहीन है।
वाहरेन्द्र रतनदेव का पुत्र था। वाहरेन्द्र के काल में राजधानी रतनपुर से कोसं (कोसंगईगढ़ वर्तमान छुरी) स्थानान्तरित कर दी गई थी। इसके शासनकाल में पठानों का आक्रमण हुआ था तथा इसने उन्हें सोन
नदी तक खदेड़ दिया था।
कल्याण साय
कल्याण साय मुगल सम्राट अकबर का। समकालीन था तथा उसके दरबार में लगभग आठ वर्ष रहा था। इसके समयराज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। इस समय सम्पूर्ण राज्य से होने वाली वार्षिक आय 6.50 लाख रुपये थी। इसका शासन 1581 ई. तक चलता रहा और इस समय तक रतनपुर का कल्चुरि राज्य अपनी प्रौढ़ता को प्राप्त कर चुका था।
बाद के शासकों का शासन उल्लेखनीय नहीं रहा और यह क्रमश: क्षीणता की ओर अग्रसर होने लगा था। कल्याण के बाद क्रमश लक्ष्मणसाय, शंकर साय, कुमदुसाय, त्रिभुवनसाय, जगमोहनसाय अदलीसाय एवं रणजीतसाय गद्दी पर बैठे। इन शासको के विषय में विस्तृत एवं प्रमाणिक जानकारी का अभाव है। कल्चुरि वंश का अन्तिम शासक रघुनाथ सिंह था।
रायपुर के कल्चुरि (लहुरी शाखा)
14वीं शताब्दी के अन्त में रतनपुर के कल्चुरि वंश की एक शाखा रायपुर में स्थापित हुई। इस शाखा का संस्थापक सम्भवत: केशवदेव था। इस शाखा के दो शिलालेख रायपुर वखल्लारी से प्राप्त हुए हैं।
इस वंश का अन्तिम शासक अमरसिंह हुआ, जिसके बाद 1750 ई. तक इस क्षेत्र में मराठो
का प्रभुत्व स्थापित हो गया। 1750 ई. में रघुजी भोंसले द्वितीय द्वारा रायपुर के शासक अमरसिंह का पतन हो गया।
1757 ई. तक सम्पूर्ण कल्चुरि शासन मराठों ने नियन्त्रण में ले लिया था।
तख्तपुर एवं राजपुर की स्थापना
तख्तसिंह ने तख्तपुर की स्थापना सत्रहवीं सदी के अन्त में की थी। इसके पश्चात् राजसिंह (1689-1712 ई.) शासक हुआ।इसने राजपुर (वर्तमान जूना शहर रतनपुर के निकट) बसाया था।
जनश्रुतियों के अनुसार, यह निःसन्तान था तथा इसका दत्तक पुत्र विश्वनाथ सिंह हुआ था। विश्वनाथ सिंह का विवाह रीवा की राजकुमारी के साथ हुआ था।
प्रसिद्ध कवि गोपाल (गोपाल चन्द्र मिश्र) राजसिंह के राजाश्रय में थे, जिन्होंने प्रसिद्ध ग्रन्थ खूब तमाशा लिखा था। 1721 ई. में राजसिंह मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें
अंग्रेजी में पढ़ें 👇👇👇
Chief ruler of the Kalchuri dynasty in Chhattisgarh. Kalchuri carpet history. Kalchuri rule in Chhattisgarh
Kalchuri dynasty in Chhattisgarh
In the ninth century, the Kalchuris expanded the empire and Vamarajadeva established his dominion over the Gorakhpur region and placed his brother Lakshmanaraja on the throne and he was called the Kalchuri of Saryupar.
The son of Vamarajadeva made Tripuri his capital.Kalinjar I and Tripuri II were the capital of Vamarajadeva. Thus Vamarajadeva was the founder of the Kalchuri dynasty of Tripuri. It is located 6 miles from Jabalpur and its current name is Tevar. At this time the Kalchuris were called Chatuya or Chandi Naresh.
Kokall I (875-900 AD) is credited with establishing the capital permanently in Tripuri. Kokalla was a very powerful and efficient king, his victories are mentioned in the Bilhri article.
He is married in the Chandel dynasty and his daughter with Rashtrakutvanshi Krishna II, this shows his strength. The place of Kalchuri dynasty is important in the history of India. "From 550 to 1740 AD, the King of Kalchuri continued to rule over some region of North or South India for a period of about 1200 years. Hardly any dynasty has ruled for so long.
Kalchuri of Ratanpur
The branch of Ratanpur was established in South Kosala by Kalingaraj, the son of Kokalladeva II. His successor was Kamalraj. His successor Ratanadeva (I) established a city called Ratanpur and made it his capital.
Kalingaraj (990-1020 AD)
The real kingdom of the Kulchuris was founded by Kalingaraja making Mumman (present-day Tumman) the capital. It ruled till 1020 AD. He was the son of Kokalladeva II. Its successor was Kamalraj.
Kamalraj (1020-45 AD)
Kalingaraj was succeeded by his son Kamalraj in 1020 AD. At the time of the invasion of Utkal by Ganga Dev, the ruler of Tripuri Kalchuri, Kamalraj asked him
Had helped.
Ratanadeva or Ratanaraja I (1045-65 AD)
It established a city named Ratanpur in 1050 AD and shifted its capital from Tumman to Ratanpur. The famous Mahamaya temple was built by Ratanadeva.
Prithvi Dev I (1065-95 AD)
The first date of its reign is known as Kalchuri Samvat 821 i.e. 1095 AD from Raipur Tamrapatra.
He assumed the title of Gross Kaushaladhipati and was the ruler of 21,000 villages of Kaushal.
Jajvlyadeva I (1095–1120 AD)
Jajwaliyadeva I became the ruler of Ratanpur after his father Prithvi Dev I in about 1095 AD. Its Ratanpur inscription gives details of its victories. Jajwaliyadeva burnt his capital and imprisoned him along with the ministers and queens for the purpose of punishing the Somvswara ruler Nagvanshi ruler of Chakrakoot, but also freed him at the request of his mother. Was.
It established Jajwaliyadeva Nagar (present Janjgir) and renovated the Shiva temple at Pali, which is still preserved today. It had Shrimazjalyadeva and Gajshardul inscribed on its gold coins.
Ratanadeva II (1120–35 AD)
After Jajvaliyadeva I, Ratanadeva II was the ruler of Kalchuri Samvat in 878 i.e. 1127 AD. It rejected the suzerainty of the tribes of Tripuri, Therefore, it was attacked by King Gayakarna of Tripuri, but he did not get success.
At the same time, Gangavanshi king Anant Verma Chodagung also attacked the Kalchuri kingdom of Ratanpur, but had to be defeated and returned in the battle with Shivrinarayan.
Prithvi Dev II (1135-65 AD)
Ratanadeva II was succeeded by his son Prithvi Dev II. His first record was Kalkuri Samvat 890 That is, 1138 AD. The Kalchuri kingdom of Ratanpur was greatly expanded during its reign.
His last Ratanpur inscription is of Kalchuri Samvat 915 ie 1163 AD. The Rajim inscription is related to Prithvi Deva II.
Jajjalyadeva II (1165-78 AD)
Jajwaliyadeva II was succeeded by Prithvi Deva II on the throne of Ratanpur. The first known date of its rule is from the Malhar inscription Kalchuri Samvat 919 ie 1167 AD.
During his reign, the Kalchuri king of Tripuri was attacked by Jaisingh, but he was unsuccessful.
Ratanadeva III (1178-98 AD)
After Jagdev, information about his son Ratanadeva III comes from the Kharud inscription. He was the son of Somalla, the queen of Jagdev.
During his reign, a situation of chaos had arisen, to deal with this he made a Brahmin Gangadhar the Prime Minister and with his help he got control over the situation.
Gangadhar had renovated all the pavilions of the Lakhneshwar temple in Kharod.
Pratapamall (1198-1222 AD)
Pratapamalla was the ruler after Ratanadeva III. Its three copper plates have been received from places named Pendrabandh, Konari and Biligadh, dated 1213 AD, 1216 AD and 1217 AD (Samvat 965, 968 and 969) respectively. Its copper circular and hexagonal coins have been found, in which the shape of lion and dagger is found.
Vahrendra or Outside Side (1480-1525 AD)
One of its inscriptions has been received from Vikram Samvat 1552 (1495-96 AD) of Ratanpur and two inscriptions from Kosangai, one of which is of Vikram Samvat 1570 ie 1513 AD and the other is dateless.
Vahrendra was the son of Ratanadeva. During the reign of Vahrendra, the capital was shifted from Ratanpur to Kosan (Kosangaigad present-day knife). There was an invasion of Pathans during his reign and this made him Son They even drove up to the river.
Kalyan Sai
Kalyan Sai of the Mughal Emperor Akbar. Was contemporary and had been in his court for about eight years. At the time
The economic condition of the state was good. At this time the annual income from the entire state was Rs 6.50 lakh. Its rule lasted till 1581 AD and by this time the Kalchuri kingdom of Ratanpur had attained its maturity.
The rule of the later rulers was not remarkable and it was gradually leading to attenuation. After Kalyan, Lakshmanasay, Shankar Sai, Kumdusai, Tribhuvanasai, Jagmohansai Adalisay and Ranjitsay respectively sat on the throne. There is a lack of detailed and authentic information about these rulers. The last ruler of the Kalchuri dynasty was Raghunath Singh.
Kalchuri (Lahuri Branch) of Raipur
Towards the end of the 14th century, a branch of the Kalchuri dynasty of Ratanpur was established in Raipur. The founder of this branch was probably Keshavdev. Two inscriptions of this branch, Raipur and
Received from Khallari.
The last ruler of this dynasty was Amarsingh, after which Marathas in this area till 1750 AD
The dominion was established. In 1750 AD, Amar Singh, the ruler of Raipur, fell by Raghuji Bhonsle II.
By 1757, the entire Kalchuri rule was taken over by the Marathas.
Establishment of Takhtpur and Rajpur
Takht Singh founded Takhtpur at the end of the seventeenth century. After this, Raj Singh (1689–1712 AD) became the ruler.
It had established Rajpur (near present-day Juna city of Ratanpur).
According to public opinion, it was childless and had an adopted son Vishwanath Singh. Vishwanath Singh was married to the princess of Rewa.
The famous poet Gopal (Gopal Chandra Mishra) was under Raja Singh of Raj Singh, who wrote a lot of spectacle of the famous book. Raj Singh died in 1721 AD.