• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    01 December 2021

    कर्रेंट अफेयर्स हाइलाइट । Current Affairs Highlight

    कर्रेंट अफेयर्स हाइलाइट । Current Affairs Highlight 


    कर्रेंट अफेयर्स हाइलाइट । Current Affairs Highlight



    मिंटो हॉल का नाम हुआ चेज

    • मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर रखने की घोषणा की है। 
    • आपको बता दें कि मिंटो हॉल एक ऐतिहासिक इमारत है जो किसी समय में मध्यप्रदेश की विधानसभा हुआ करती थी ।
    • 12 नवंबर के दिन 112 साल पहले इस इमारत की नींव रखी गई थी ।
    • उस समय भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड मिंटो भोपाल आए थे ।
    • उन्होंने इस बिल्डिंग की नींव रखी थी जिसे 25 साल की मेहनत के बाद बनाकर तैयार किया गया था ।

    भारतीय रेलवे ने दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल का निर्माण कार्य शुरू किया है

    • भारतीय रेलवे ने मणिपुर राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा सेतुबाँध(घाट) रेलवे पुल का निर्माण कार्य शुरू किया है।
    • इस पुल को 141 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है, जिसकी कुल लंबाई 703 मीटर है ।
    • पुल का निर्माण पूरा होने पर 2-2.5 घंटे में 111 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकेगी ।
    • वर्तमान में, यूरोप में मोंटेनेग्रो में निर्मित 139 मीटर ऊंचे माला-रिजेका वायडक्ट के पास सबसे ऊंचे घाट पुल का रिकॉर्ड है।

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के नए अध्यक्ष

    • मध्य प्रदेश राज्य के वरिष्ठ नौकरशाह विवेक जोहरी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
    • आईपीएस अधिकारी विवेक जोहरी मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं जोकि बीएसएफ में महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

    भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष

    • हर्षवंती बिष्ट तो भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
    • हर्षवंती बिष्ट उत्तराखंड की एक प्रसिद्ध पर्वतारोही है ।
    • हर्षवंती बिष्ट पौड़ी जिले के सुकई नामक गांव की रहने वाली 62 वर्षीय महिला है ।
    • जिन्हें पर्वतारोहण के क्षेत्र में उपलब्धि के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है ।
    • हर्षवंती बिष्ट अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं जो पीजी कॉलेज से प्रचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। 

    हीरो मोटो-कॉर्प के गैर कार्यकारी निर्देशक

    • भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रह चुके रजनीश कुमार जी को हीरो मोटो-कॉर्प के गैर कार्यकारी निर्देशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
    • रजनीश कुमार जी एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में वर्ष अक्टूबर 2020 में  अपने 3 साल का सेवा  पूरे कर चुके  हैं।
    • जनीश कुमार जी वर्तमान में एचएसबीसी एशिया पेसिफिक के स्वतंत्र निर्देशक के रूप में कार्यरत हैं औऱ रेसिलिएट इनोवेशन के गैर कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं।
    • हीरो मोटोकोर्प की स्थापना वर्ष 1984 में किया गया था, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली है।

    चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री  पेत्र फियाला

    •   जानिए  चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री  पेत्र फियाला के बारे में पेत्र फियाला 3 पक्षीय गठबंधन सिविल डेमोक्रेटिक पार्टी,क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी और टॉप-9 में पार्टी के प्रमुख भी  हैं।
    • इन्हें चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।
    •  वर्ष 2017 से देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत चेक गणराज्य के  पूर्व प्रधानमंत्री एड्रेज बाबिस के स्थान पर पेत्र फियाला जी कार्य संभालेंगे।
    • चेक गणराज्य की राजधानी प्राग है और यहाँ की मुद्रा चेक कोरुना है। 


    पहली बार ड्रोन से दवाइयों की डिलीवरी

    • क्या आपको पता है पहली बार ड्रोन से दवाइयों की डिलीवरी! कहाँ हुई नहीं तो आइए जानते हैं।
    • भारत में पहली बार ड्रोन से दवाइयों  की डिलीवरी कराई गई ऐसी सेवा को शुरू करने वाला मेघालय पहला राज्य बन गया है। 
    • मेघालय राज्य के पश्चिम खासी हिल्स जिले में ड्रोन से दवाई की डिलीवरी कराई गई जिसमें ड्रोन ने 25 मिनट में 25 किलोमीटर का सफर तय करके दवाई अपनी सही जगह पहुचाई है।
    • मेघालय की राजधानी की बात करें तो शिलांग है और यहाँ के वर्तमान गवर्नर सत्यपाल मलिक जी हैं तथा  वर्तमान मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा जी है।


    एनसीसी दिवस

    • राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) 28 नवंबर को अपनी 73वी वर्षगांठ मनाई ।
    • एनसीसी दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है।
    • इस दिन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देशभर में कैडेट मार्च, रक्तदान शिविर और सामाजिक विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं |
    • एनसीसी का गठन 15 जुलाई 1948 को हुआ था जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है ।


    पहले भारतीय पैरा पावरलिफ्टर

    • परमजीत सिंह ने विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 49 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।
    • परमजीत सिंह विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पैरा पावरलिफ्टर बने जिन्होंने 49 किलोग्राम भार वर्ग में 158 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता ।




    FAQ:-


    Q. भारत के किस राज्य में पहली बार ड्रोन से दवाइयों की डिलीवरी की गई?


    उत्तर :- मेघालय खासी हिल्स जिले में


    Q. NCC ने 28 नवम्बर 2021 को कौन सी वर्षगांठ मनाई?


    उत्तर :- 73 वीं वर्षगांठ


    Q. चेक गणराज्य के नए प्रधानमंत्री कौन बने?


    उत्तर:-  पेत्र फियाला


    Q. हीरो मोटो-कॉर्प के गैर कार्यकारी निर्देशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


    उत्तर :- रजनीश कुमार जी को


    Q. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड का अध्यक्ष कीसे  नियुक्त किया गया है?


    उत्तर :- विवेक जोहरी


    Q. मिंटो हॉल का नाम बदलकर क्या रखा गया है?


    उत्तर:-  स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे


    Q. भारतीय रेलवे ने किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा सेतुबाँध(घाट) रेलवे पुल का निर्माण कार्य शुरू किया है?


    उत्तर :- मणिपुर राज्य में

    FOLLOW US ON FACEBOOK