कंप्यूटर से सम्बन्धित समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं। सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे DEO, CGVYAPAM, SSC, IBPS Clerk,
IBPS PO, RBI, TET, CTET, इत्यादि
Computer mcq in hindi , Computer GK Question - कंप्यूटर जीके,Computer Objective Questions With Answers In Hindi , Computer General Knowledge , Gk in Hindi, CG GK
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध इमेज एक्सटेंशन है?
(A) bomb
(B) jpeg
(C) dos
(D) doc
Ans. (B) jpeg
JPEG = Joint Photographic Experts Group
2. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अस्थाई मेमोरी हैं?
(A) हार्ड डिस्क
(B) RAM
(C) ROM
(D) सॉलिड स्टेट ड्राइव
Ans. (B) RAM
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सर्च इंजन नहीं है?
(A) बिंग
(B) याहू
(C) गूगल
(D) क्रोम
Ans. (D) क्रोम
4. निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का
मुख्य भाग है?
1 अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट,
2 सेंट्रल यूनिट,
3 प्रिंटर यूनिट
(A) 1 तथा 2
(B)2 तथा 3
(C) 1,2 तथा 3
(D) केवल 2
Ans. (A) 1 तथा 2
5. एंटीवायरस निम्नलिखित में से किसको साफ (Clean) करने में मदद करता है?
1. वायरस
2. Worms
3. पंखा
(A) 1 तथा 2
(B) 2 तथा 3
(C) 1 तथा 3
(D) केवल ।
Ans. (A) 1 तथा 2
6. वैक्यूम ट्यूब का उपयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में किया था?
(A) पहली
(B) दूसरी
(C) तीसरी
(D) चौथी
Ans. (A) पहली
7. निम्नलिखित में से कौन एक आउटपुट डिवाइस है?
(A) कीबोर्ड
(B) माइक्रोफोन
(C) प्रिंटर
(D) बारकोड रीडर
Ans. (C) प्रिंटर
8. डीवीडी (DVD) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Digital Vector Dicehison
(B) Digital Versatile Disc
(C) Digital Volume Disc
(D) Digital Visual Disc
Ans. (B) Digital Versatile Disc
9. किस शॉर्टकट की का उपयोग एमएस पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में एक नई स्लाइड डालने के लिए किया जाता है?
(A) Ctrl + E
(B) Shift + F3
(C) Alt + G
(D) Ctrl + M
Ans. (D) Ctrl + M
10. गूगल ....... वर्ष में आविष्कारित हुआ था?
(A) 1995
(B) 1996
(C) 1997
(D) 1998
Ans. (D) 1998
11. निम्नलिखित में से कौन-सा डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का हिस्सा है?
1 रिबन होल्डर,
2 ड्राइव बेल्ट
(A) न तो 1 और न ही 2
(B) केवल 1
(C) 1 तथा 2 दोनों
(D) केवल 2
Ans. (C) 1 तथा 2 दोनों
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कंप्यूटर का एक उपयोग है?
1 वर्ड प्रोसेसिंग,
2 गेम खेलना,
3 इंटरनेट ब्राउज करना
(A) 1 तथा 2
(B) 1, 2 तथा 3
(C) 1 तथा 3
(D) 2 तथा 3
Ans. (B) 1, 2 तथा 3
13. जीआईएफ (GIF) का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Graphic Information Format
(B) Graphic Interchange File
(C) Graphic Interchange Format
(D) Graphic Information File
Ans. (C) Graphic Interchange Format
14. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन का उपयोग है?
1. डॉक्यूमेंट सर्च करना,
2. विडियो सर्च करना,
3. फोटो सर्च करना
(A) केवल 1
(B)1 तथा 2
(C) 1, 2 तथा 3
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) 1, 2 तथा 3
15. CD एक उदाहरण है?
(A) सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस
(B) ऑप्टिकल डिस्क
(C) हार्ड डिस्क
(D) इनपुट डिवाइस
Ans. (B) ऑप्टिकल डिस्क
16. ............. एक एप्लीकेशन है जिसमें ऑडियो वीडियो
ग्राफिक्स तथा टेक्स्ट निहित होते हैं?
(A) मल्टीमीडिया
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) हाइपरटेक्स्ट
(D) इमेज
Ans. (A) मल्टीमीडिया
17. निम्नलिखित में से कौन सा रिमूवेबल मीडिया है?
1. CD,
2. DVD,
3. Floppy Disc
(A) 1, 2 तथा 3
(B) 1 तथा 2
(C) 1 तथा 3
(D) 2 तथा 3
Ans. (A) 1, 2 तथा 3
18. एक एकल इमारत में किस प्रकार के नेटवर्किंग उपयुक्त
होती होगी?
(A) WAN and MAN
(B) MAN
(C) LAN
(D) WAN
Ans. (C) LAN
LAN = Local Area Network
MAN = Metropolitan Area Network
WAN = Wide Area Network
19. यूआरएल (URL) का पूर्ण रूप है?
(A) Universal Resource Link
(B) Uniform Resource Locator
(C) Universal Resource Locator
(D) Uniform Resource Link
Ans. (B) Uniform Resource Locator
20. निम्नलिखित में से कौन सा एक मालवेयर नहीं है?
(A) Worm
(B) कोडेक्स
(C) ट्रोजन हॉर्स
(D) वायरस
Ans. (B) कोडेक्स
21. एमएस एक्सल में किस शॉर्टकट की का उपयोग एक वर्ड को ढूंढने तथा बदलने के लिए किया जाता है?
(A) Ctrl + P
(B) Ctrl + H
(C) Ctrl+I
(D) Ctrl + 0
Ans. (B) Ctrl + H
22. नॉन इंपैक्ट प्रिंटर प्रिंटिंग करते हुए ............. को नहीं छूते
(A) रिबन
(B) लेजर
(C) इंक
(D) पेपर
Ans. (D) पेपर
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) ओरेकल
(B) लिनक्स
(C) एमएस डॉस
(D) एमएस विंडोज
Ans. (A) ओरेकल
24. निम्नलिखित में से कौन सा Real-Time operating System है?
(A) MS DOS
(B) Windows
(C) RT Linux
(D) FL Real-Time Operating System है
Ans. (C) RT Linux
25. एमएस वर्ड में कौनसी शॉर्टकट की चयनित लाइन या टेक्स्ट को स्क्रीन में मध्य अलाइन कर देती है?
(A) Ctrl + K
(B) Ctrl+J
(C) Ctrl +E
(D) Ctrl + F
Ans. (C) Ctrl +E
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस है?
(A) मॉनिटर
(B) प्रिंटर
(C) माउस
(D) स्पीकर
Ans. (C) माउस
27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है?
(A) Norton
(B) Kaspersky
(C) Avast
(D) सभी एंटीवायरस है
Ans. (D) सभी एंटीवायरस है
28. निम्नलिखित में से कौन एक प्रकार का इंपैक्ट प्रिंटर नहीं है?
(A) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(B) डेजी व्हील प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) लाइन प्रिंटर
Ans. (C) लेजर प्रिंटर
29. HTML एक भाषा है जिसका उपयोग......... बनाने के लिए किया जाता है?
(A) Protocol
(B) Operating System
(C) Web Pages
(D) Network
Ans. (C) Web Pages
30. MS DOS में किस कमांड का उपयोग सिस्टम की तारीख
दिखाने के लिए होता है?
(A) Date
(B) Disc
(C) Show
(D) Format
Ans. (A) Date