banner

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक तिथिक्रम । छत्तीसगढ़ - विकिपीडिया ( Historical date of Chhattisgarh. Chhattisgarh - Wikipedia)

 

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक तिथिक्रम । छत्तीसगढ़ - विकिपीडिया ( Historical date of Chhattisgarh. Chhattisgarh - Wikipedia)

ऐतिहासिक तिथिक्रम

  • 5वी-7वीं शताब्दी में बस्तर में नल वंश का शासन था।
  •  छठी शताब्दी में शरभपुरीय वंश को सत्ता से हटाकर पाण्डु वंश ने श्रीपुर में नियन्त्रण किया।
  • चीनी यात्री ह्वेनसांग ने 639 ई. में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक यात्रा की। 10-14वीं सदी के मध्य चक्रकूट (बस्तर क्षेत्र) में छिन्दक नाग वंश ने शासन किया। इस वंश की राजधानी भोगवतीपुरी थी।
  • 14वीं सदी में काकतीय शासक अन्नमदेव ने इस क्षेत्र पर नियन्त्रण स्थापित किया तथा दन्तेवाड़ा में प्रसिद्ध दन्तेश्वरी मन्दिर का निर्माण कराया।
  • खैरागढ़ के राजा लक्ष्मीनिधि राय के दरबारी कवि दलराम द्वारा 1487 ई. में अपने साहित्य में छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया।
  •  रायपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी का दर्जा 1818 ई. में मिला।
  • 1818-30 ई. तक मराठों के एजेण्ट के रूप में अंग्रेजों ने कैप्टन एडमण्ड के नियन्त्रण में छत्तीसगढ़ का शासन सम्भाला।
  • 1830 ई. में राजनान्दगाँव में कपड़ा मिल की स्थापना।
  • 1854 ई. में नागपुर राज्य के साथ छत्तीसगढ़ पूरी तरह ब्रिटिश नियन्त्रण में आ गया।
  • 1856 ई. में सोनाखान के जमींदार वीर नारायण सिंह ने भीषण अकाल के कारण अनाज के गोदामों को लूटकर जनता को अनाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया।
  • 10 दिसम्बर, 1857 में उन्हें जयस्तम्भ चौक रायपुर में सार्वजनिक तौर पर मृत्युदण्ड दिया गया। वे स्वतन्त्रता संग्राम के प्रथम शहीद कहे जाते हैं।
  • 1887 ई. में विक्टोरिया जुबली टाउन हॉल का निर्माण शुरू हुआ।
  •  वर्ष 1904 में सम्बलपुर उड़ीसा में चला गया और सरगुजा बंगाल से छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत आ गया।
  •  छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम जनजातीय विद्रोह भूमकाल 1910 बस्तर क्षेत्र) में गुण्डाधूर द्वारा किया गया।
  •  छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत पण्डित सुन्दर लाल शर्मा थे।
  •  वर्ष 1920 में सुन्दर लाल शर्मा के आमन्त्रण पर महात्मा गाँधी का प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन हुआ।
  • वर्ष 1922 में सिहावा में जंगल सत्याग्रह आरम्भ हुआ।
  • वर्ष 1923 में झण्डा सत्याग्रह का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी पड़ा।
  •  नवम्बर, 1933 में महात्मा गाँधी का हरिजनोद्धार कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ आगमन हुआ।
  •  वर्ष 1939 में राजनान्दगाँव जिले के बदराटोला गाँव में जंगल सत्याग्रह प्रारम्भ हुआ।
  •  वर्ष 1940 में पं. रविशंकर शुक्ल छत्तीसगढ़ में पहले सत्याग्रही बने।
  • 08 अगस्त, 1942 के कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।
  •  जून, 1947 में माउण्टबेटन योजना की स्वीकृति के उपरान्त देश की स्वतन्त्रता एवं विभाजन तय हो गया।
  • गोपाल परमार द्वारा 1994 ई. में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सम्बन्धी अशासकीय संकल्प-पत्र मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किया गया।
  • 1 नवम्बर, 2009 को छत्तीसगढ़ भारत के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।


अंग्रेजी में पढ़ें 👇👇👇

छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक तिथिक्रम । छत्तीसगढ़ - विकिपीडिया ( Historical date of Chhattisgarh. Chhattisgarh - Wikipedia)


Historical date

  • In the 5th-7th century Bastar was ruled by the Nal dynasty.

  •  The Pandu dynasty controlled Sripur in the sixth century by removing the Sharabhapuriya dynasty from power.

  •  The Chinese traveler Hiuen Tsang made a historic visit to Chhattisgarh in 639 AD.

  •  The Chhindak Nag dynasty ruled in Chakrakoot (Bastar region) in the middle of 10–14 century. 

  • The capital of this dynasty was Bhogavatipuri.

  •  In the 14th century, the Kakatiya ruler Annamdev established control over the region and built the famous Danteshwari temple at Dantewada.

  •  The court of Dalai Lakshminidhi Rai of Khairagarh, in his literature Chhattisgarh in 1487 AD First used.

  •  Raipur got the status of the capital of Chhattisgarh in 1818 AD.

  • The British took over the rule of Chhattisgarh under the control of Captain Edmund as the agent of the Marathas until 1818–30 AD.

  •  Establishment of a textile mill at Rajnandgaon in 1830 AD. 

  • Chhattisgarh came fully under British control with the state of Nagpur in 1854 AD. 

  • In 1856 AD, the zamindar of Sonakhan, Veer Narayan Singh, attempted to provide grain to the public by plundering the grain godowns due to the severe famine. 

  • On 10 December 1857, he was publicly given death sentence at Jaistambh Chowk, Raipur. 

  • He is said to be the first martyr of the freedom struggle. Construction of the Victoria Jubilee Town Hall began in 1887 AD. 

  • In the year 1904, Sambalpur moved to Orissa and Surguja came from Bengal under Chhattisgarh. 

  • The first tribal revolt in Chhattisgarh was carried out by Gundadhur in the 1910 Bastar region). 

  • The pioneer of national awakening in Chhattisgarh was Pandit Sundar Lal Sharma.

  •  Mahatma Gandhi's first visit to Chhattisgarh came on the invitation of Sundar Lal Sharma in the year 1920. 

  • Jungle Satyagraha was started in Sihawa in the year 1922. In November 1933, Mahatma Gandhi arrived in Chhattisgarh for a Harijan revival program. 

  • In the year 1939, Jungle Satyagraha started in Badratola village of Rajnandgaon district. Pt. Ravi Shankar Shukla became the first Satyagrahi in Chhattisgarh in the year 1940. 

  • The resolution of Quit India Movement was passed in Bombay session of Congress on 08 August 1942. 

  • After the acceptance of Mountbatten plan in June 1947, the independence and partition of the country was decided. 

  • In 1994 AD, the non-government resolution related to Chhattisgarh state construction was presented to Madhya Pradesh Legislative Assembly by Gopal Parmar.

  •  On November 1, 2009, Chhattisgarh of India Came into existence as the 26th state.

Post a Comment

Previous Post Next Post