• Recent Posts

            G K Viral

    छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान हिंदी में पढ़ें 2025-26की परीक्षाओं के लिए. छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान and जनरल नॉलेज छत्तीसगढ़ - नलवंशः, क्षेत्रिय राजवंश, बस्तर के नल और नाग वंश, ।छत्तीसगढ़ और भारतीय इतिहास Gk हिंदी में शॉर्ट नोट और प्रश्नोत्तरी, भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का नाम, CG Vyapam, CG Psc ,रेलवे,एसएससीऔर अन्य परीक्षाओं की सम्पूर्ण नोट "General knowledge,chhattisgarh gk,Daily current affairs,computer gk,cgpsc,cgvyapam,cg gk online test,cg gk quiz online,cg gk test,history,sarkari yojn,

    11 July 2021

    छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक तिथिक्रम । छत्तीसगढ़ - विकिपीडिया ( Historical date of Chhattisgarh. Chhattisgarh - Wikipedia)

     

    छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक तिथिक्रम । छत्तीसगढ़ - विकिपीडिया ( Historical date of Chhattisgarh. Chhattisgarh - Wikipedia)

    ऐतिहासिक तिथिक्रम

    • 5वी-7वीं शताब्दी में बस्तर में नल वंश का शासन था।
    •  छठी शताब्दी में शरभपुरीय वंश को सत्ता से हटाकर पाण्डु वंश ने श्रीपुर में नियन्त्रण किया।
    • चीनी यात्री ह्वेनसांग ने 639 ई. में छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक यात्रा की। 10-14वीं सदी के मध्य चक्रकूट (बस्तर क्षेत्र) में छिन्दक नाग वंश ने शासन किया। इस वंश की राजधानी भोगवतीपुरी थी।
    • 14वीं सदी में काकतीय शासक अन्नमदेव ने इस क्षेत्र पर नियन्त्रण स्थापित किया तथा दन्तेवाड़ा में प्रसिद्ध दन्तेश्वरी मन्दिर का निर्माण कराया।
    • खैरागढ़ के राजा लक्ष्मीनिधि राय के दरबारी कवि दलराम द्वारा 1487 ई. में अपने साहित्य में छत्तीसगढ़ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया गया।
    •  रायपुर को छत्तीसगढ़ की राजधानी का दर्जा 1818 ई. में मिला।
    • 1818-30 ई. तक मराठों के एजेण्ट के रूप में अंग्रेजों ने कैप्टन एडमण्ड के नियन्त्रण में छत्तीसगढ़ का शासन सम्भाला।
    • 1830 ई. में राजनान्दगाँव में कपड़ा मिल की स्थापना।
    • 1854 ई. में नागपुर राज्य के साथ छत्तीसगढ़ पूरी तरह ब्रिटिश नियन्त्रण में आ गया।
    • 1856 ई. में सोनाखान के जमींदार वीर नारायण सिंह ने भीषण अकाल के कारण अनाज के गोदामों को लूटकर जनता को अनाज उपलब्ध कराने का प्रयास किया।
    • 10 दिसम्बर, 1857 में उन्हें जयस्तम्भ चौक रायपुर में सार्वजनिक तौर पर मृत्युदण्ड दिया गया। वे स्वतन्त्रता संग्राम के प्रथम शहीद कहे जाते हैं।
    • 1887 ई. में विक्टोरिया जुबली टाउन हॉल का निर्माण शुरू हुआ।
    •  वर्ष 1904 में सम्बलपुर उड़ीसा में चला गया और सरगुजा बंगाल से छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत आ गया।
    •  छत्तीसगढ़ में सर्वप्रथम जनजातीय विद्रोह भूमकाल 1910 बस्तर क्षेत्र) में गुण्डाधूर द्वारा किया गया।
    •  छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत पण्डित सुन्दर लाल शर्मा थे।
    •  वर्ष 1920 में सुन्दर लाल शर्मा के आमन्त्रण पर महात्मा गाँधी का प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन हुआ।
    • वर्ष 1922 में सिहावा में जंगल सत्याग्रह आरम्भ हुआ।
    • वर्ष 1923 में झण्डा सत्याग्रह का प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी पड़ा।
    •  नवम्बर, 1933 में महात्मा गाँधी का हरिजनोद्धार कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ आगमन हुआ।
    •  वर्ष 1939 में राजनान्दगाँव जिले के बदराटोला गाँव में जंगल सत्याग्रह प्रारम्भ हुआ।
    •  वर्ष 1940 में पं. रविशंकर शुक्ल छत्तीसगढ़ में पहले सत्याग्रही बने।
    • 08 अगस्त, 1942 के कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में भारत छोड़ो आन्दोलन का प्रस्ताव पारित हुआ।
    •  जून, 1947 में माउण्टबेटन योजना की स्वीकृति के उपरान्त देश की स्वतन्त्रता एवं विभाजन तय हो गया।
    • गोपाल परमार द्वारा 1994 ई. में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण सम्बन्धी अशासकीय संकल्प-पत्र मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत किया गया।
    • 1 नवम्बर, 2009 को छत्तीसगढ़ भारत के 26वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया।


    अंग्रेजी में पढ़ें 👇👇👇

    छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक तिथिक्रम । छत्तीसगढ़ - विकिपीडिया ( Historical date of Chhattisgarh. Chhattisgarh - Wikipedia)


    Historical date

    • In the 5th-7th century Bastar was ruled by the Nal dynasty.

    •  The Pandu dynasty controlled Sripur in the sixth century by removing the Sharabhapuriya dynasty from power.

    •  The Chinese traveler Hiuen Tsang made a historic visit to Chhattisgarh in 639 AD.

    •  The Chhindak Nag dynasty ruled in Chakrakoot (Bastar region) in the middle of 10–14 century. 

    • The capital of this dynasty was Bhogavatipuri.

    •  In the 14th century, the Kakatiya ruler Annamdev established control over the region and built the famous Danteshwari temple at Dantewada.

    •  The court of Dalai Lakshminidhi Rai of Khairagarh, in his literature Chhattisgarh in 1487 AD First used.

    •  Raipur got the status of the capital of Chhattisgarh in 1818 AD.

    • The British took over the rule of Chhattisgarh under the control of Captain Edmund as the agent of the Marathas until 1818–30 AD.

    •  Establishment of a textile mill at Rajnandgaon in 1830 AD. 

    • Chhattisgarh came fully under British control with the state of Nagpur in 1854 AD. 

    • In 1856 AD, the zamindar of Sonakhan, Veer Narayan Singh, attempted to provide grain to the public by plundering the grain godowns due to the severe famine. 

    • On 10 December 1857, he was publicly given death sentence at Jaistambh Chowk, Raipur. 

    • He is said to be the first martyr of the freedom struggle. Construction of the Victoria Jubilee Town Hall began in 1887 AD. 

    • In the year 1904, Sambalpur moved to Orissa and Surguja came from Bengal under Chhattisgarh. 

    • The first tribal revolt in Chhattisgarh was carried out by Gundadhur in the 1910 Bastar region). 

    • The pioneer of national awakening in Chhattisgarh was Pandit Sundar Lal Sharma.

    •  Mahatma Gandhi's first visit to Chhattisgarh came on the invitation of Sundar Lal Sharma in the year 1920. 

    • Jungle Satyagraha was started in Sihawa in the year 1922. In November 1933, Mahatma Gandhi arrived in Chhattisgarh for a Harijan revival program. 

    • In the year 1939, Jungle Satyagraha started in Badratola village of Rajnandgaon district. Pt. Ravi Shankar Shukla became the first Satyagrahi in Chhattisgarh in the year 1940. 

    • The resolution of Quit India Movement was passed in Bombay session of Congress on 08 August 1942. 

    • After the acceptance of Mountbatten plan in June 1947, the independence and partition of the country was decided. 

    • In 1994 AD, the non-government resolution related to Chhattisgarh state construction was presented to Madhya Pradesh Legislative Assembly by Gopal Parmar.

    •  On November 1, 2009, Chhattisgarh of India Came into existence as the 26th state.

    FOLLOW US ON FACEBOOK