banner

Current Affairs in hindi | Latest Current Affairs 2022 by gkviral

Current Affairs india,Today Current Affairs, Current Affairs Questions & Answer ,Current Affairs in hindi | Latest Current Affairs 2022 by gkviral


Latest Current Affairs 2022 - Competitive Exam की दृष्टि से Current affairs की जानकारी होना आवश्यक है। क्योंकि प्रतेयक exam में Current Affairs के Question बनते हैं। इस आर्टिकल में आपको हवाई अभ्यास,क्रिकेट, योजना, चैम्पियनशिप, फ़िल्म,ब्रांड अम्बेडकर, उत्पाद शुक्ल की शार्ट जानकारी मिएगी। 





Current Affairs in hindi | Latest Current Affairs 2022 by gkviral

1. EX COBRA WARRIOR 22 हवाई अभ्यास !


भारत और यूनाइटेड किंगडम की वायु सेना के बीच ExCobra Warrior 22 हवाई अभ्यास आयोजित किया जाएगा ।  6 से 27 मार्च 2022 तक Ex Cobra Warrior 22 हवाई अभ्यास का आयोजन यूनाइटेड किंगडम के वाडिगंटन मे आयोजित किया जायेगा ।


बड़े गर्व क बात है कि इस अभ्यास में भारत के पांच तेजस विमान हिस्सा लेगे । इस वायु सेना अभ्यास में यूनाइटेड किंग्डम, स्वीडन, सऊदी अरब और बुल्गारिया देश की एयरफोर्स भी हिस्सा लेंगी ।


EXCOBRA WARRIOR 22 हवाई अभ्यास में शामिल देश 


BB uk से आई


B - भारत

B- बुल्गारिया

UK - यूनाइटेड किंगडम

से - स्वीडन

आई - अरब



2. 26 बॉल में 50 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं?

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ऋचा घोष ने 26 बॉल में 50 रन बनाकर   पहली महिला क्रिकेटर का खिताब अपने नाम की है। 


आपको बता दें कि  रिचा घोष मात्र 18 साल की भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज खिलाड़ी हैं । इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के लिए 20 ओवर मे 192 रन का लक्ष्य रखा था ।


 जिसमे भारतीय टीम 128 रनों पर ढेर हो गई थी, परंतु ऋचा घोष ने अपने सूझ-बुझ और कॉन्फिडेंस से अकेले ही 52 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।



3. 100वां "हर घर जल जिला" बनने का गौरव किस जिले को प्राप्त है।

 

हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला 100वां हर घर जल जिला बना । जो इस पहल के तहत शामिल होने वाला पांचवा अकाशी जिला है।


अन्य चार हर घर जल आकांक्षी जिले भद्राद्री कोठगुडेम, जयशंकर भूपलपल्ली, कोमराम भीम आसिफाबाद (सभी तेलंगाना में) और हरियाणा में मेवात हैं।


 पीएम मोदी का वर्ष 2024 तक देश भर मे हर घर साफ जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है । जिसमें अब तक 100 जिले स्वच्छ नल जल आपूर्ति का लाभ उठा रहे हैं ।


4. SAAF और नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप  का आयोजन


दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ ने SAAF और नेशनल क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप  का आयोजन नागालैंड  मे 26 फरवरी से आयोजित करने की घोषणा की है।


कोहिमा मे 56वीं राष्ट्रीय क्रांस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी की जायेगी । 


नोट:-

शुभंकर का नाम  =अकीम-जी 

नागालैंड के वर्तमान मुख्यमंत्री  = नेफ्यू रियो

नागालैंड के वर्तमान राज्यपाल  = जगदीश मुखी



5. यूएई मे स्थापित होगा पहला आईआईटी सस्थान !


भारत-यूएई व्यापार समझौते के तहत भारत देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में अपनी पहली आईआईटी संस्थान की स्थापना करेगा।


इस समझौते के तहत सांस्कृतिक परियोजनाओं, क्रॉस-सांस्कृतिक आदान-प्रदान और प्रदर्शनियों को सुविधाजनक बनाने और बढ़ावा देने के लिए दोनों देश एक भारत-यूएई सांस्कृतिक परिषद भी स्थापित करेंगे।


नोट:-

 यूएई की राजधानी = अबू धाबी

यूएई के वर्तमान प्रेसिडेंट = खलीफा बिन जायेद अल नह्यान



6. डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब किस फ़िल्म को मिला है?


हरियाणा राज्य में प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण पर संदेश देने वाली डॉक्यूमेंट्री बिफोर आई डाई को जर्मनी द्वारा फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब दिया गया ।


यह डॉक्यूमेंट्री कई देशों के फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा चुकी हैं । देश एवं विदेश में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में इस डॉक्यूमेंट्री को 55वां अवार्ड मिला है ।


इस डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग हरियाणा के 6 जिलों में की गई है जिसमें पक्षियों कीटो वं पौधों की ऐसी प्रजातियां जो विलुप्त हो चुकी हैं उनके जीवन के महत्व के बारे में बताया गया है।



7. केंद्रीय उत्पाद शुल्क कब मनाया जाता है?


प्रत्येक वर्ष केंद्रीय उत्पाद शुल्क  24 फरवरी को मनाया जाता है । इस दिन  देश के लिए केंद्रीय उत्पाद एवं  सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) की सेवा का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है ।


इस दिन सीबीईसी से जुड़े अधिकारियों और उनकी सेवाओं को सम्मानित किया जाता है । यह देश की आम जनता के बीच केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारियों के योगदान के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है।


नोट:-

केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड की स्थापना =1964 

केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष = विवेक जोरी

केद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड का मुख्यालय = नई दिल्ली



8. थम्सअप कंपनी के नये ब्रांड अंबेसडर!


शीतल पेय कंपनी कोको कोला ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को अपने लोकप्रिय उत्पाद थम्सअप का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है।


इस साल थम्स अप के नए विज्ञापनों पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर प्रदर्शित की जाएगी।

 वही शाहरुख खान अपने करोड़ों फोलोवर के बीच कोको कोला कंपनी के ब्राड थम्सअप का प्रचार प्रसार करते नजर आएंगे। 


नोट:-

कोका कोला कंपनी के सीईओ = James Quincey

कोको कोला कंपनी का मुख्यालय = यूनाइटेड स्टेट

कोका कोला कंपनी की स्थापना  = 1892



 9. दुनिया का सबसे व्यस्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट


दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट साल 2021 में लगातार आठवें स्थान पर दुनिया का सबसे व्यस्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट रहा है । 


दुबई इंटरनेशनल  एयरपोर्ट से साल 2021 मे 2.91 करोड यात्रियों ने विभिन्न देशों में आवागमन किया जिसमे अकेले भारत के 42 लाख यात्रियो ने अलग -अलग देशों की यात्रा की ।


नोट:-

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना = 1959

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्यालय = दुबई



Post a Comment

Previous Post Next Post